HAPUR NEWS : 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों मे होगा लोकसभा चुनाव 4 जून का आयेगा निर्णय
19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों मे होगा लोकसभा चुनाव 4 जून का आयेगा निर्णय
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता
लोकसभा चुनाव 2024 मतदाता डाटा
हापुड़ । लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव आयोग ने आज बिल्कुल फूंक दिया है जिसके अंतर्गत चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि देश में सात चरणों में चुनाव होगा जिसमें पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जिसमें उत्तर प्रदेश की 8 सीटों सहित 102 सीटों पर मतदान होगा। द्वितीय चरण 26 अप्रैल को होगा जिसमें जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश सहित कुल 89 सीटों पर मतदान होगा। तृतीय चरण मैं 7 मई को 94 सीट , चतुर्थ चरण 13 मई में 96 सीट, पांचवा चरण 30 मई को 49 सीट, छटा चरण 25 मई 57 सीट, सातवा व अंतिम चरण 01 जून को 57 सीटो पर मतदान के साथ कुल 543 सीटों पर मतदान पूर्ण होगा इसके बाद 4 जून को मतदान का निर्णय होगा। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे। लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश की जनपद हापुड़ अमरोहा में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
0 Response to "HAPUR NEWS : 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों मे होगा लोकसभा चुनाव 4 जून का आयेगा निर्णय"
एक टिप्पणी भेजें