HAPUR NEWS : 31 मार्च 2024 को इस्कॉन गौशाला वृंदावन के प्रांगण में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम
31 मार्च 2024 को इस्कॉन गौशाला वृंदावन के प्रांगण में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम
हापुड न्यूज़ संवाददाता रविकांत
मथुरा । श्री चैतन्य महाप्रभु पादपीठ स्थापना समारोह के उपलक्ष में मसानी चौराहा के पास एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि 500 वर्ष पूर्व ब्रज धाम की खोज एवं लुप्त हुए भगवान की लीला स्थलीयों को चैतन्य महाप्रभु एवं उनके पार्षदों द्वारा खोज की गई थी संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में चैतन्य महाप्रभु जहां-जहां गए वहां पादपीठ की स्थापना एवं उसके ऊपर एक मंदिर का निर्माण किया गया है। इस हेतु इस्कॉन के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख श्रीमद् जय पताका स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में 31 मार्च 2024 को इस्कॉन गौशाला वृंदावन के प्रांगण में सुबह11:30 बजे एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 250 से अधिक देशों के प्रतिनिधि एवं ब्रज के प्रमुख संत उपस्थित रहेंगे। कल ब्रज के 60 स्थलों पर पादपीठ स्थापना कि जाएगी वहीं उन्होंने बताया कि विश्व के पर्यटक आएंगे तो बृज का आए भी बढ़ेगा
0 Response to "HAPUR NEWS : 31 मार्च 2024 को इस्कॉन गौशाला वृंदावन के प्रांगण में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें