-->
HAPUR NEWS : रंगों के त्यौहार के बीच बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

HAPUR NEWS : रंगों के त्यौहार के बीच बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

थाना बहादुरगढ़ पुलिस का सराहनीय कार्य त्योहार के दिन मिली बड़ी सफलता।
16 लाख कीमत का 63 किलो अवैध गांजा बरामद कर दो तस्कर किये गिरफ्तार 
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता
गढ़मुक्तेश्वर । थाना बहादुरगढ़ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चैकिंग के  दौरान 02 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से करीब 63 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 16 लाख रुपये), 02 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद की है। थाना पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि होली के पर्व को से कुशल व शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा एसओजी टीम के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल से अवैध गांजा ले जाते हुए दो तस्कर रिजवान उर्फ रिज्जु पुत्र उस्मान निवासी साकरौद खाना खेकड़ा जनपद बागपत एवं जावेद पुत्र जमसैद अली निवासी इकराम नगर चर्च के पीछे कस्बा में थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है जिनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
पूछताछ का विवरण
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार दोनों गांजा तस्करों ने बताया है कि यह लोग रायपुर छत्तीसगढ़ से गंज ₹3000 किलो में खरीद कर लाते थे और दिल्ली तथा एनसीआर के विभिन्न जनपदों में ₹7000 से लेकर 11000 रुपए प्रति किलो में सप्लाई करते थे। पूछताछ में कुछ और वांछितों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है अति शीघ्र उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
बरामदगी
एक बिना नंबर प्लेट की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल
63 किलोग्राम अवैध गांजा
दो मोबाइल फोन

0 Response to "HAPUR NEWS : रंगों के त्यौहार के बीच बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article