HAPUR NEWS : *मथुरा आबकारी विभाग बना गांधारी, भांग करोवरियों ने नियम कायदे रखे ताक पर : सूत्र
*मथुरा आबकारी विभाग बना गांधारी, भांग करोवरियों ने नियम कायदे रखे ताक पर*
हापुड़ न्यूज़ ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । कभी भांग के कारोबार में भोले की नगरी पहले नंबर पर रहा करती थी, आज मथुरा जनपद मैं भांग का कारोबार सबसे अधिक हो रहा है। कारोबारियों ने अभी नियम कायदों को ताक पर रख अपने कारोबार को भांग की आड़ में चरम पर पहुंचा रखा है। आबकारी नियमावली के अनुसार भांग व शराब की दुकान पर भांग और शराब के अलावा कोई और वस्तु का व्यापार नही हो सकता किंतु सूत्रों की मानें तो कारोबारियो ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर पैसों का जूता फेंक मुंह बंद कर धड़ल्ले से भांग के साथ ठंडाई, शिकंजी का भी खेल शुरू कर दिया है, भांग कारोबारी द्वारा अपने ग्राहकों को भांग की गोली के साथ शिकंजी और ठंडाई को भी परोसा जा रहा है।
मथुरा जनपद के ज्यातार ठेका इसी प्रकार का खेल खेल रहे हैं,
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि होलीगेट ठेका, मंडी चौराहे का ठेका, मसानी ठेका, चौक बाजार के ठेकों से सबसे ज्यादा मोटी रकम आबकारी विभाग को अवैध वसूली के तहत भेजी जा रही है। भांग के ठेकेदार बढ़ी अकड़ के साथ इस वात को कहते भी घुम रहे है कि, जो काम कर रहे हैं उसका हिस्सा अधिकारियों को भेज रहे है। आबकारी विभाग हमारी दुकानों की और कार्यवाही तो क्या झाक भी नहीं सकता।
अब देखने वाली बात यह है कि नशे का यह कारोबार कब तक खुलेआम नियम कानूनों को ताक पर रख चलता रहेगा। कब आबकारी विभाग का अवैध वसूली जो सूत्रों द्वारा बताई जा रही है का खेल बन्द होगा यह तो सब सरकार द्वारा कोई कार्रवाई करने अथवा आबकारी विभाग में ईमानदार अधिकारियों के बैठने के बाद ही कहा जा सकेगा। फिलहाल अगर सूत्रों की बात करें तो यह जो खेल चल रहा है यह कहीं ना कहीं नशे के सौदागरों को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की जरूर दे रहा है।
0 Response to "HAPUR NEWS : *मथुरा आबकारी विभाग बना गांधारी, भांग करोवरियों ने नियम कायदे रखे ताक पर : सूत्र"
एक टिप्पणी भेजें