HAPUR NEWS : आग लगने से दो घरों का लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ स्वाहा
आग लगने से दो घरों का लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ स्वाहा
हापुड न्यूज़ संवाददाता आरिफ खान
गढ़मुक्तेश्वर। जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गंगा टापू पर बसे गांव गंगानगर में बुधवार देर शाम करीब सात बजे के आसपास अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण दो घर जलकर राख हो गए आग लगने से लाखों रुपए का सामान तथा मंदिर बनाने के लिए रखे करीब पचास हजार रूपये जलकर राख हो गए जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने दो घरों को जलाकर राख कर दिया स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग की चपेट में आने से अन्य घरों को जलने बचाया गया आग लगने से घर में रखा पलंग,बक्सा,कपड़े,अनाज, टीवी आदि सारा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार विमल मंडल गंगा टापू पर बसे गांव गंगानगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं जो आग लगने के वक्त घर पर ही अपने परिवार के साथ मौजूद थे तभी अचानक सात बजे के आसपास अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया बमुश्किल घर वालों ने बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई देखते ही देखते पड़ोस में रहने वाले आशु मंडल के घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनो घर जल कर राख हो चुके थे।
मौके पर पहुंचे बलवापुर ग्राम प्रधान पुत्र सुरेश कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन को सूचना दे दी गई है प्रशासन द्वारा मदद का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
0 Response to "HAPUR NEWS : आग लगने से दो घरों का लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ स्वाहा "
एक टिप्पणी भेजें