HAPUR NEWS : दिनदहाड़े थाने से चन्द कदमो की दूरी पर महिला की हत्या से फैली सनसनी
दिनदहाड़े थाने से चन्द कदमो की दूरी पर महिला की हत्या से फैली सनसनी
हापुड न्यूज़ संवाददाता आरिफ खान
गढ़मुक्तेश्वर । थाना कोतवाली क्षेत्र के मंत्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में दिनदहाड़े शाम करीब 6:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने करीब 55 वर्षीय महिला कमलेश को मौत के घाट उतार दिया जिसकी सूचना मिलते ही जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा मृतक महिला के सबको पंचायत नाम भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि शाम करीब 6:00 बजे रिफ्यूजी कॉलोनी से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला घायल अवस्था में अपने मकान की फर्श पर पड़ी है जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचायत नामा भड़कर जहां महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस के आल्हा अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है एफएसएल की टीम ने मौके से शख्स का संकलन किया है।
उन्होंने बताया कि चार टीमों का गठन कर दिया गया है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है जिसके आधार पर घटना के खुलासे के प्रयास किये जा रहे हैं अतिशीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि कमलेश पत्नी स्वर्गीय मदन मोहन शाम को करीब 6:00 अपने आवाज पर आई थी इस समय करीब चार अज्ञात बदमाशों ने उसके मकान पर दवा बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। सूत्रों का कहना है कि मृतक महिला का मकान थाना कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही है और मृतक महिला का पुत्र रोहित शेट्टी एक देहाती स्टोर पर काम करता है। महिला के पति का कुछ समय पूर्व ही देहांत हो गया था।
घटना से सुरक्षा पर उठे सवाल
अचानक थाना कोतवाली से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुए इस हत्याकांड से जहां लोगों में दहशत का माहौल है तो वहीं सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर होने के साथ-साथ जगह-जगह कड़ी सुरक्षा के प्रबंध पुलिस द्वारा किए गए हैं परंतु इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच हत्या का हो जाना पुलिस की सुरक्षा पर जहां सवाल खड़े कर रहा है तो वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस की अचूक सुरक्षा को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।
0 Response to "HAPUR NEWS : दिनदहाड़े थाने से चन्द कदमो की दूरी पर महिला की हत्या से फैली सनसनी"
एक टिप्पणी भेजें