महाराष्ट्र न्यूज : 24-कल्याण लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया के लिए सिस्टम तैयार : चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुषमा सातपुते
24-कल्याण लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया के लिए सिस्टम तैयार : चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुषमा सातपुते
हापुड़ न्यूज ब्यूरो नेहाल हसन
ठाणे । 20 मई 2024 को होने वाले आगामी लोकसभा आम चुनावों के लिए 24-कल्याण लोकसभा क्षेत्र की चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुषमा सातपुते ने अपील की कि लोकसभा क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया की व्यवस्था तैयार है और अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
24- कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1960 मतदान केंद्र हैं और 10 से अधिक मतदान केंद्रों और उच्च घनत्व वाले स्थानों यानी कुल 1012 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और वेब कास्टिंग की सुविधा प्रदान की गई है। वर्तमान भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1-1 मेडिकल किट एवं न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं (पेयजल, रैंप, शौचालय आदि) की व्यवस्था की गयी है. इसी प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं/आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है।
मतदाताओं को मतदाता सूची में प्रविष्टियों का विवरण देने वाली मतदाता पर्चियों का वितरण पूरा हो चुका है। मतदान केन्द्रों पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण पूरा हो गया है। नेत्रहीन और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, व्हीलचेयर उपलब्ध कराए गए हैं और अनुरोधित दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक "सक्षम प्रणाली" के माध्यम से लाने-ले जाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह दिव्यांग भी बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे। साथ ही दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मतपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुषमा सातपुते ने बताया कि सभी मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र को ग्राउंड फ्लोर पर लिया गया है.
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर अब तक 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. 149 कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्रों में 216 मतदान केंद्रों पर महिला मतदाता हैं, इसलिए इनमें से प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला मतदान कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। सी विजिल एप पर अब तक 318 शिकायतें प्राप्त हुईं, उक्त शिकायतों का निराकरण विधानसभा क्षेत्रों द्वारा निर्धारित समयावधि में कर दिया गया है।
24- कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 विकलांग मतदाता कर्मचारी मतदान केंद्र, महिला मतदाता कर्मचारी मतदान केंद्र और यदि उपलब्ध हो तो युवा मतदाता कर्मचारी, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 युवा मतदाता कर्मचारी स्टेशन मतदान के लिए उपलब्ध होगा।
24-कल्याण लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सुरेंद्र बाजपेयी बैंडिस्ट हाउस, वी.एच.बी.पी. यह सावलाराम महाराज म्हात्रे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, डोंबिवली (पूर्व) में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह स्ट्रांग रूम की व्यवस्था सावित्रीबाई फुले कला मंदिर के बेसमेंट में की गई है और वहां राज्य पुलिस, राज्य रिजर्व बल और केंद्रीय पुलिस सुरक्षा बल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
0 Response to "महाराष्ट्र न्यूज : 24-कल्याण लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया के लिए सिस्टम तैयार : चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुषमा सातपुते"
एक टिप्पणी भेजें