-->
MATHURA NEWS : बीएसए को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई शिक्षक शिक्षिका, हड़कंप स्कूल में चारपाई बिछाकर सोती मिली शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय बाजना (प्रथम) 7.35 बजे मिला बंद

MATHURA NEWS : बीएसए को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई शिक्षक शिक्षिका, हड़कंप स्कूल में चारपाई बिछाकर सोती मिली शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय बाजना (प्रथम) 7.35 बजे मिला बंद

बीएसए को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई शिक्षक शिक्षिका, हड़कंप स्कूल में चारपाई बिछाकर सोती मिली शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय बाजना (प्रथम) 7.35 बजे मिला बंद 
  हापुड़ न्यूज ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा सुनील दत्त द्वारा एक एक दिन में दो दर्जन से अधिक स्कूलों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिससे स्कूल से गायब शिक्षकों में हड़कंप मचा मच गया है। विकास खंड नौहझील में किए औचक निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय सकतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत कुल 07 शैक्षिक स्टाफ के सापेक्ष उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि श्रीमती बबीता शर्मा (स०अ०) द्वारा विद्यालय खुलने के समय उपरान्त प्रातः 7:58 पर आकस्मिक अवकाश हेतु मानव सम्पदा पोर्टल पर आवेदन किया गया है। प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर नौहझील में राजीव चौधरी (शि०मि०) अनुपस्थित पाये गये।प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर में श्रीकृष्ण शर्मा (शि०मि०) लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।प्राथमिक विद्यालय भरतियाका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के समय ऐजाज अहमद खान (स०अ०), अनिल कुमार (स०अ०) एवं कृष्णवीर (शि०मि०) अनुपस्थित पाये गये।निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन मात्र 07 के सापेक्ष केवल 02 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये।प्राथमिक विद्यालय नवीपुर का निरीक्षण किया गया, मुमताज खां (स०अ०) अनुपस्थित पाये गये।निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 78 के सापेक्ष केवल 20 छात्र-छात्रा उपस्थित पाए गए।प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद गढ़ी निरीक्षण के समय विद्यालय में
रश्मि (शि०मि०) अनुपस्थित पायी गयी एवं उपस्थिति पंजिका में कई जगह फ्लूड/सफेद रंग लगाकर / रगड़‌कर उपस्थिति बनायी गयी थी। रिचा नेहरा (प्र०अ०) निरीक्षण के दौरान चारपाई पर सोती हुयी पायी गयी।प्राथमिक विद्यालय बाजना (प्रथम) 7.35 बजे बंद मिला। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवीपुर में भूपेंद्र कुमार स. अ.अनुपस्थित मिले।प्राथमिक विद्यालय सुल्तान प‌ट्टी के निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत कुल 05 शैक्षिक स्टाफ के सापेक्ष उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि वन्दना तौमर (इं०प्र०अ०), वीरेन्द्र सिंह (स०अ०) एवं कु० ममता (शि०मि०) अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय एदलगढ़ी , प्राथमिक विद्यालय घसियागढ़ी, प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय उदियागढ़ी, प्राथमिक विद्यालय मिठ्ठोली, उच्च प्राथमिक विद्यालय कौलाहर, उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरजू गढ़ी, प्राथमिक विद्यालय चौकड़ा, प्राथमिक विद्यालय डालगड़ीआदि का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्कूलों में नवीन नामांकन कम पाए गए, नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति भी कम मिली। सभी स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।

0 Response to "MATHURA NEWS : बीएसए को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई शिक्षक शिक्षिका, हड़कंप स्कूल में चारपाई बिछाकर सोती मिली शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय बाजना (प्रथम) 7.35 बजे मिला बंद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article