मध्यप्रदेश न्यूज : ग्राम पंचायत बघेवर में पेयजल की कोई समस्या नहीं
ग्राम पंचायत बघेवर में पेयजल की कोई समस्या नहीं
हापुड़ न्यूज ब्यूरो अशोक गर्ग
मुरैना । दैनिक समाचार पत्रों में 15 मई को खबर प्रकाशित की गई थी कि ग्राम बघेवर के परिवार पेयजल संकट से ग्रसित हैं, पानी ढोकर ला रहे हैं। ग्राम बघेवर में 03 हैण्डपंपों में से 01 हैण्डपंप में सिंगलफेस मोटरपंप से तथा 02 हैण्डपंपों से भी ग्रामवासी पेयजल प्राप्त कर रहे है। इसके अतिरिक्त ग्राम बघेवर के मजरा कुशवाह पुरा में भी हैण्डपंप में सिंगलफेस मोटरपंप द्वारा पेयजल प्राप्त कर रहे हैं। प्रकाशित खबर के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड मुरैना के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्राम बघेवर के ग्रामवासी नदी का पानी नहीं पी रहे है। विभाग से संसाधनों से ही पेयजल प्राप्त कर रहे है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दी गई है। नलजल योजना वर्तमान में विद्युत सप्लाई न होने के कारण बंद है। जिसके संबंध में विद्युत विभाग से संपर्क के लिये ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव को निर्देशित किया है कि शीघ्र योजना की मोटर को चालू कर ग्रामवासियों को पेजयल प्रदाय करें। वर्तमान में ग्राम में पेयजल की कोई भी समस्या नहीं है।
0 Response to "मध्यप्रदेश न्यूज : ग्राम पंचायत बघेवर में पेयजल की कोई समस्या नहीं"
एक टिप्पणी भेजें