-->
महाराष्ट्र न्यूज :  घाटकोपर में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के निदेशक पर शिकंजा, मुंबई पुलिस ने उदयपुर से किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र न्यूज : घाटकोपर में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के निदेशक पर शिकंजा, मुंबई पुलिस ने उदयपुर से किया गिरफ्तार

घाटकोपर में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के निदेशक पर शिकंजा, मुंबई पुलिस ने उदयपुर से किया गिरफ्तार घाटकोपर में होर्डिंग मालिक ने कमाए 100 करोड़ रुपये, नहीं अपनाई गई निविदा प्रक्रिया; BJP नेता का दावा हापुड़ न्यूज ब्यूरो नेहाल हसन 
 मुंबई । पुलिस ने घाटकोपर में विशाल होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे को गुरुवार को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया। घाटकोपर में होर्डिंग के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। मुंबई में सोमवार को धूल भरी तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 75 घायल हुए थे। विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ही इलाके में होर्डिंग लगाने के लिए जिम्मेदार थी। बता दें कि छेड़ा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास लगा होर्डिंग सोमवार को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के कारण गिर गई थी। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 75 अन्य लोग घायल हो गए थे। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि होर्डिंग की नींव करीब पांच से छह फुट ही गहरी थी। होर्डिंग के 120 गुणा 120 फुट के विशाल आकार को देखते हुए यह गहराई अपर्याप्त है। किसी न किसी दिन इस तरह की घटना तो घटित होनी ही थी। कमजोर नींव के कारण यह वैसे भी ढह जाता। उनके मुताबिक, दुर्घटनास्थल को साफ करने में करीब 24 घंटे लगेंगे। 'घाटकोपर में होर्डिंग मालिक ने कमाए 100 करोड़ रुपये, नहीं अपनाई गई निविदा प्रक्रिया; 
BJP नेता का दावा घाटकोपर में हुए हादसे के बाद अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि घाटकोपर में दुर्घटनाग्रस्त हुए होर्डिंग के लिए कोई निविदा प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी। ‘ईगो मीडिया कंपनी के मालिक ने राजस्व से 100 करोड़ रुपये कमाए’ पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा कि सरकार को अनुबंध से लगभग कुछ भी नहीं मिला और होर्डिंग के मालिक ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व कमाया। सोमैया ने आगे बताया कि ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भावेश भिंडे को यह होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई थी। भिंडे को इसलिए अनुमति दी गई क्योंकि वह शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत के भाई सुनील राउत के करीबी हैं। सोमैया ने देवेंद्र फड़णवीस को लिखा पत्र सोमैया ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को लिखे पत्र में गहन जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि होर्डिंग से 100 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व कमाया गया था। इसके अलावा जिस पेट्रोल पंप के पास यह होर्डिंग लगाया गया था, उस पंप से 25 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया गया। सौमेया ने पत्र में लिखा है कि इस होर्डिंग से महाराष्ट्र सरकार को कुछ नहीं मिला। भाजना नेता ने बताया कि इस कुल राजस्व से महाराष्ट्र पुलिस कल्याण निधि में कुछ करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। 'होर्डिंग लगाने की अनुमति देने में बरतीं गईं अनियमितताएं' सोमैया ने बताया कि पेट्रोल पंप की स्थापना करने और ईगो मीडिया के मालिक भावेश भिंडे की होर्डिंग लगाने की अनुमति देने में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरतीं गईं। बता गया है कि जिस जमीन पर पेट्रोल पंप और होर्डिंग को खड़ा किया गया था, वह राजकीय रेलवे पुलिस के कब्जे वाली जमीन थी। पूर्व लोकसभा सांसद सोमैया ने कहा ‘मेरी जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त हुए होर्डिंग के पास तीन नई साइटों की पहचान की गई थी और वहां 12 नए होर्डिंग्स लगाने का प्रस्ताव था।’ सोमैया ने आगे कहा कि इन 12 होर्डिंग्स के लिए पूरी टेंडर प्रक्रिया में भी अनियमितताएं बरतीं गईं। विज्ञापन बता दें कि घाटकोपर में सोमवार शाम को धूल भरी आंधी चलने की वजह से एक पेट्रोल पंप पर विशाल होर्डिंग गिर गई थी। इस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई।

0 Response to "महाराष्ट्र न्यूज : घाटकोपर में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के निदेशक पर शिकंजा, मुंबई पुलिस ने उदयपुर से किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article