-->
महाराष्ट्र न्यूज : घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट

महाराष्ट्र न्यूज : घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट

घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट हापुड़ न्यूज ब्यूरो नेहाल हसन 
 मुंबई । बीएमसी ने वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (वीजेटीआई) को घाटकोपर में होर्डिंग के गिरने के कारणों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि तकनीक संस्थान सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है। बता दें कि सोमवार शाम को धूल भरी आंधी के दौरान एक विशाल होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गई थी। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए। वीजेटीआई की टीम करेगी घटनास्थल की जांच बीएमसी ने वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (वीजेटीआई) से दुर्घटना के कारणों का पता लगाने को कहा है। बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि वीजेटीआई विशेषज्ञों की एक टीम ने दुर्घटना के अगले दिन पेट्रोल पंप का दौरा किया था। इस दौरान उस जगह का भी निरीक्षण किया गया था, जहां होर्डिंग लगी थी। टीम द्वारा संरचना की नींव के लिए इस्तेमाल की गई मिट्टी और सामग्री के नमूने एकत्र किए गए हैं। एक सप्ताह के भीतर सौंपी जा सकती है रिपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध वीजेटीआई संस्थान द्वारा एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपी जा सकती है। बीएमसी अधिकारी भूषण गगरानी ने बताया कि वीजेटीआई की टीम अपनी रिपोर्ट में यह बताएगी कि क्या होर्डिंग की नींव मेंं कोई समस्या थी। अधिकारियों के अनुसार यह जमीन सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की थी और होर्डिंग के ढहने का कारण कमजोर नींव हो सकती है।

0 Response to "महाराष्ट्र न्यूज : घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article