-->
मथुरा न्यूज : चौकी बाग बहादुर क्षेत्र में गौ तस्करों को मिल रहा संरक्षण : सूत्र

मथुरा न्यूज : चौकी बाग बहादुर क्षेत्र में गौ तस्करों को मिल रहा संरक्षण : सूत्र

गौ तस्करों ने फिर फन फैलाना किया शुरू : चौकी बाग बहादुर क्षेत्र में गौ तस्करों को मिल रहा संरक्षण : सूत्र हापुड़ न्यूज ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा।
धर्म नगरी में श्री कृष्ण के साथ ही गऊ माता को भी भगवान के समान दर्जा दिया जाता रहा है, वैसे गौ माता भारत वर्ष के हर सनातनी हिंदू के लिए आस्था का प्रश्न रहा है फिर भी जनपद में गौ माता को कुछ विशेष ही दर्जा दिया गया है। सूत्रों की अगर बात करे तो सूत्रों का कहना है कि जनपद राजस्थान और हरियाणा प्रदेश की सीमाओं से सटा होने के कारण गौ तस्करों की निगाह मै सॉफ्ट टारगेट बना रहता है। इस लिए यहां गौ तस्कर डेरा डाले पढ़े रहते हैं। जिनका साथ कुछ लालची हिंदू मोटी रकम के लालच में करते रहे है। इस मामले को लेकर शासन प्रशासन से सैकड़ो बार हिंदू संगठनों ने फरियाद की, प्रशासन ने अपने स्तर पर सहयोग भी किया। फिर भी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई इस पर हिंदूवादी संगठनों ने खुद प्रशासन के साथ मिल गौ माता की रक्षा करने का बीड़ा उठाया । जनपद मैं विश्व हिंदू परिषद के सेवाभावी युवाओं ने गौ माता की रक्षा करने हेतु टीम तैयार की। टीम के सदस्य रात के अंधेरों में सर्दी, गर्मी, बरसात के हर मौसम मैं गौ माता की रक्षा करने निकलने लगे जिससे गौ तस्करी के मामले में कुछ हद तक कमी आने लगी। गौ तस्कर भी समय के हिसाब से अपने कार्य प्रणाली में बदलाव करने लगे और सूत्रों का कहना है कि कुछ लालची लोगों को मोटी रकम का लालच देकर ये गौतस्कर अपने साथ मिलाने मे कामयाब भी रहे और छोटी छोटी गाड़ियों से यह गैतस्कर गौ तस्करी करने लगे है । विश्व हिंदू परिषद के पुनीत चतुर्वेदी सहित तमाम गौ रक्षक रात्रि में सड़को पर गौ रखवाली करने को टीम गठित कर पहरा देने लगे ये वात गौ तस्करों को खटकने लगी, पुनीत चतुर्वेदी ने बताया कि 15 तारीख की रात को वह अपनी टीम के साथ चौकी बाग बहादुर क्षेत्र के शिवताल कुंड अखाड़ा पीपल बाला के समीप से गुजर रहे थे तभी दूर से कुछ संदिग्ध गौ माता के पास दिखाई दिए, गौ रक्षक टीम द्वारा दूर से देखा तो पास मै एक गाडी भी खड़ी दिखाई दी और उसमे एक गाय लदी हुई थी बाकी गाड़ी के पास बैठी दो तीन गाय के पैर बांधने की कोशिश कर उनको भी तस्कर अपनी गाड़ी में डालने का प्रयास करने लगे । गौ रक्षक दल ने रोकने के लिए आवाज लगाई तभी गौ तस्करों ने गौ रक्षक टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर ठोक दिए। एक तस्कर की गोली गौ रक्षक टीम के सदस्य पुनीत चतुर्वेदी के कान के समीप से निकली जिससे पुनीत की जान जाते जाते बची, गौ रक्षक टीम द्वारा जान की परवाह किए बगैर आगे बढने की कोशिश की गई तभी गौ तस्कर भाग लिए जो अपने साथ गाड़ी मैं लदी एक गाय को कटान के लिए ले गए। गौ रक्षक भी गाय से लदी गाड़ी का पीछा करने लगे तभी गौ तस्करों का एक तथाकथित हिंदू साथी जिसे गौ रक्षक दल द्वारा कई बार अपने काम मै बाधा डालते देखा गया है, वह बाहर निकल कर गौ रक्षक दल को रोकने के लिए पथराव करने लगा और अपनी अवैध पिस्टल तान कर गौ रक्षक दल के लोगों को धमकाने लगा, गौ रक्षक दल द्वारा बताया गया कि उस तथाकथित गौ तस्करों के हिंदू साथी द्वारा जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
सूत्रों से पता चला है कि तथाकथित गौ तस्करों के हिंदू साथी की थाने और चौकियों मै भी पहचान होने के कारण उस तथाकथित गौ तस्करों के हिंदू साथी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया और गौ रक्षक दल के लोगों पर उल्टा कार्यवाही कराने का प्रयास किया। गौ रक्षक पुनीत चतुर्वेदी पर हुए जानलेवा हमले की कोशिश को सुन हिंदूवादी संगठनों में काफी रोष व्याप्त हैं, तमाम गौ रक्षक सगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से गौ तस्करों और उनके तथाकथित हिंदू साथियों के खिलाफ कढ़ी कार्यवाही कर साफ संदेश देना चाहिए कि मथुरा की धरती पर गौ तस्करी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। हिंदूवादी नेता संजय हरियाणा ने प्रशासन से मांग कि इलाका पुलिस रात में अपनी गस्त बढ़ाएं और मथुरा वृंदावन की उखड़ी पडी रेलवे लाइन वाले रास्तों को चिन्हित कर जहां से ज्यादातर गौ तस्करों की गाड़ी आसानी से निकल रही है वहा रात्रि मैं वैरियर लगा कर तलाशी अभियान शुरू करे।

0 Response to "मथुरा न्यूज : चौकी बाग बहादुर क्षेत्र में गौ तस्करों को मिल रहा संरक्षण : सूत्र "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article