HAPUR NEWS : पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिस अधि0/कर्म0 के साथ गोष्ठी का आयोजन कर कहा पुलिस पेंशनर्स हैं एक ही परिवार के सदस्य, समस्या-सुझाव पर हुई वार्ता
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिस अधि0/कर्म0 के साथ गोष्ठी का आयोजन कर कहा पुलिस पेंशनर्स हैं एक ही परिवार के सदस्य, समस्या-सुझाव पर हुई वार्ता
बहुउद्देशीय भवन में कार्यालयों का किया निरीक्षण
डायल 112 में प्राप्त शिकायत पर शिकायतकर्ता से वार्ता कर लिया फीडबैक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का लिया जायजा
हापुड़ न्यूज संवाददाता राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी । डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उप महानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा पुलिस पेंन्शनर्स के साथ गोष्ठी एवं बहुउद्देशीय भवन के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण के दौरान आगमनोपरान्त सर्वप्रथम बहुउद्देश्यीय भवन के सभागार में पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी के माध्यम से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो के बीच एक दूसरे से दूरी कम करने का सार्थक प्रयास किया गया।
गोष्ठी में सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाल सहित अन्य अधि0/कर्म0 दिनेश चंद्र पांडे, मदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगदीश राम, मदन सिंह, राजेन्द्र चंद्र भट्ट, पुष्कर जोशी, मोहन सिंह डोभाल, नाथू सिंह, भुवन चंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे।
गोष्ठी के प्रारम्भ में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी उपस्थित पुलिस पेंशनर्स से परिचय प्राप्त किया गया। पेंशनर्स द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत किया जिसे सुनकर डीआईजी द्वारा विचार-विमर्श कर उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा गोष्ठी के अंत में पेंशनर्स द्वारा दिये गये सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने हेतु आश्वासन दिया गया।
सेवानिवृत्त हो चुके पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया कि उन्होंने पुलिस विभाग को अपना अमूल्य समय दिया है और वे पूर्णतया पुलिस की कार्य प्रणाली से परिचित होते हैं।। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी प्रकार की सूचना से उच्चाधिकारियों को सूचित कर विभाग को अपना सहयोग करते रहें।
सभी को बताया कि यदि उनकी कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो वह अपनी बात संबंधित थाने एवं उच्चाधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं।
गोष्ठी में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि कोई भी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की समस्या प्रकाश में आने पर उसके निवारण के लिए आवश्यक व त्वरित कार्यवाही करें।
बहुउद्देशीय भवन में कार्यालयों का निरीक्षण
*पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा गोष्ठी के उपरांत बहुतउद्देशीय भवन में शिकायत प्रकोष्ठ, डायल 112, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सर्विलांस, मोबाइल एप, एफएफयू सहित अन्य शाखाओं का भ्रमण कर अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।
शिकायत प्रकोष्ठ में अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर लंबित शिकायत पत्र के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया, शिकायतों को राजपत्रित अधिकारी द्वारा भी जांच करने के निर्देश दिए गए। डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से टेलिफोनिक वार्ता करवाते हुए की गई कार्यवाही की जानकारी भी प्राप्त की गई। डायल 112 में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रत्येक शिकायतों का फीडबैक अवश्य अंकित किया जाए। निर्धारित समय के बाद डी0जे0 चलने की शिकायत पर थाने के माध्यम से चालानी कार्यवाही अवश्य कार्यवाही की जाए।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर शहर की निगरानी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, सुमित पाण्डे सीओ भवाली, संगीता सीओ लालकुऑ, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उमेश मलिक, निरीक्षक अभिसूचना संजीव तिवारी सहित पुलिस/ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS : पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिस अधि0/कर्म0 के साथ गोष्ठी का आयोजन कर कहा पुलिस पेंशनर्स हैं एक ही परिवार के सदस्य, समस्या-सुझाव पर हुई वार्ता"
एक टिप्पणी भेजें