-->
HAPUR NEWS : रक्तदान शिविर में 136 यूनिट एकत्रित

HAPUR NEWS : रक्तदान शिविर में 136 यूनिट एकत्रित

रक्तदान शिविर में 136 यूनिट एकत्रित हापुड़ न्यूज संवाददाता राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी । हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति ने रामपुर रोड स्थित शकुंतलम बैंक्विट हॉल में एक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया । शिविर मे महिलाओं और युवाओं में ा रक्तदान करने का उत्साहदिखाया दिया । सुशीला तिवारी चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं बालकिशन देवकी जोशी ब्लड बैंकों ने सेवाएं दी । शिविर मे रक्तदान दाताओ से 136 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट ऐ.पी. बाजपेई द्वारा किया गया । संस्था एवं ऐ,पी, वाजपेई ने ब्लड डोनेट करने वालों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया ।
कार्यक्रम संयोजक अवनीश राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी एवं थैलेसीमिया मरीजों के लिए ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए कैंप का आयोजन किया गया, जो की बेहद सफल रहा । कैंप में महिलाओं एवं युवाओं में अति उत्साह दिखा । चूंकि महिलाओं में अक्सर हीमोग्लोबिन कम होने के कारण वह रक्त नहीं दान कर पाती, परंतु इस कैंप में लगभग 45 महिलाओं ने रक्तदान किया ।
संस्था संयुक्त सचिव उमंग वासुदेवा ने बताया कि सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक को 65 यूनिट एवं स्वर्गीय बालकिशन देव की जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक को 71 यूनिट ब्लड एकत्रित करके दिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अवनीश राजपाल, अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़, महामंत्री मुकेश ढींगरा, उपाध्यक्ष संजीव आनंद, संयुक्त सचिव उमंग वासुदेव, संरक्षक सुभाष मोंगा, कश्मीरी लाल साहनी, रमेश सडाना, दीपक वाही, राजीव वाही, कनिष्क ढींगरा, शिखर आहूजा, राजीव बग्गा, रश्मि राजपाल, सीमा साहनी, आंचल खन्ना, कनिका वासुदेवा, पूजा बग्गा, अर्चना गुलाटी, भूमिका बांगा, शालिनी गुम्बर, आदि उपस्थित थे ।

0 Response to "HAPUR NEWS : रक्तदान शिविर में 136 यूनिट एकत्रित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article