HAPUR NEWS : तीन सौ कर्मचारी करेंगे ईवीएम के मतों की गणना, एक विधानसभा क्षेत्र में लगेंगी 14 टेबिले
तीन सौ कर्मचारी करेंगे ईवीएम के मतों की गणना, एक विधानसभा क्षेत्र में लगेंगी 14 टेबिले
हापुड़ न्यूज ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । अब जिला प्रशासन चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। 17 मथुरा संसदीय सीट के लिए मंडी परिसर में विधानसभा बार पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतों की गणना शुरू होगी। इसके लिए 70 टेबिलों पर 300 कर्मचारी गणना करेंगे। इसके लिए एनआईसी मतगणना कार्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही हैं। प्रत्येक चरण में पांचों विधानसभा मतों की गिनती होने के बाद अगले चरण की गणना प्रारंभ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना पूरी पारदिर्शता के साथ सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वहीं मतगणना की बीडियो ग्राफी कराई जाएगी। ईवीएम की गणना के लिए एक विधानसभा क्षेत्र के पंडाल में 14 टेबिलें लगाई जाएंगी। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14 टेबिलें लगाई जाएंगी। इनके अलावा एक टेबिल सुपरवाईजर, एक टेबिल असिस्टेंट, एक माइक्रो आब्र्जबर के लिए लगाई जाएगी। इनके अलावा प्रत्येक विधानसभा में एक-एक टेबिल आरओ व एआरओ की लगाई जाएगी।
मतगणना प्रत्येक विधानसभा की 14 टेबिलों पर एक बार पूरी होने के बाद पांचों विधानसभा के आंकड़ों की गणना करके प्रथम चक्र का परिणाम घोषित किया जाएगा।
बाक्स-
पोस्टल वेलेट की होगी आठ टेबिलों पर गणना होगी।
मथुरा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दिन सर्वप्रथम डाक मतपत्रों व ईटीपीवीएस वेलेट की गणना के लिए आठ टेबिलें लगाकर गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबिल पर एक बार में पांच सौ मतपत्रों की गिनती होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन चार जून को प्रात: आठ बजे तक आने वाले डाक मतपत्र व ईटीपीवीएस मतपत्रों को गणना में शामिल किया जाएगा। उसके बाद के मतपत्रों को गणना में शामिल नहीं किया जाएगा।
0 Response to "HAPUR NEWS : तीन सौ कर्मचारी करेंगे ईवीएम के मतों की गणना, एक विधानसभा क्षेत्र में लगेंगी 14 टेबिले"
एक टिप्पणी भेजें