-->
HAPUR NEWS :  शादी समारोह से 18 लाख रुपए से भरा बैग चुराने वाला शातिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

HAPUR NEWS : शादी समारोह से 18 लाख रुपए से भरा बैग चुराने वाला शातिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी समारोह से 18 लाख रुपए से भरा बैग चुराने वाला शातिर पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी के 17 लाख 85 हजार रुपये आरोपी चोर से किये पुलिस ने बरामद हापुड़ न्यूज संवाददाता भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । एक माह पूर्व मैरिज होम से शादी समारोह के दौरान लाखों रुपए की नगदी से भरा बैग चोरी करने वाले शातिर को रिफाइनरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस शातिर ने महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया से भी ₹1लाख चोरी करने की घटना को भी स्वीकार किया है। थाना रिफाइनरी एवं एसओजी टीम द्वारा शादी समारोह/विभिन्न उत्सव कार्यक्रमों में गैस्ट हाउस में मेहमान बनकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के एक शातिर चोर को चोरी के 17 लाख 85 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया है । बीती 20 अप्रैल को रिफाइनरी क्षेत्र के ग्राम बाद में बृजरानी मैरिज होम में शादी समारोह में अज्ञात चोरो द्वारा मेहमान बनकर पैसों व जेवरात से भरा बैग चोरी कर भाग जाने की सूचना पर थाना रिफाइनरी में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
एस.पी./थाना प्रभारी सुश्री ट्विकंल जैन के नेतृत्व में उक्त घटना का शीघ्र अनावऱण करने हेतु टीम का गठन किया गया जिसने अज्ञात अभियुक्तगणों की पहचान/शिनाख्त करने हेतु मैरिज होम के करीब/मुख्य मार्गों के सभी सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य तथा मुखबिर की निशादेही पर थाना रिफाइनरी क्षेत्र में शादी समारोह/विभिन्न उत्सव कार्यक्रमों में गैस्ट हाउस में मेहमान बनकर चोरी करने वाली चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए सीएनजी पेट्रोल पम्प से आगे टाउनशिप पर घटना में संलिप्त एक चोर विजय सिंह उर्फ पप्पू पुत्र समुन्द्र सिंह निवासी कडिया सासी थाना बोडा जिला राजगढ (म.प्र.) को बृजरानी मैरिज होम बाद से शादी समारोह से चोरी किये गये रुपयों में से 17,85,000/- रुपये नकद सहित गिरफ्तार कर किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त विजय सिंह उर्फ पप्पू उपरोक्त द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में स्टेट बैंक आफ इण्डिया से भी एक लाख रुपये चोरी की घटना को भी किया जाना स्वीकार किया गया।

0 Response to "HAPUR NEWS : शादी समारोह से 18 लाख रुपए से भरा बैग चुराने वाला शातिर पुलिस ने किया गिरफ्तार "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article