HAPUR NEWS : 25 वर्षों से पानीगांव के किसान को नहीं मिला मुआवजा , अब एसडीएम ने दिलाया न्याय का भरोसा
25 वर्षों से पानीगांव के किसान को नहीं मिला मुआवजा : अब एसडीएम ने दिलाया न्याय का भरोसा
हापुड़ न्यूज संवाददाता भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । करीब 25 वर्ष पूर्व वृंदावन डांगोली पानीगांव सम्पर्क रोड का निर्माण किया गया था। उस समय रोड के लिए जमीन देने वाले किसानों को मुआवजा दिया गया था। लेकिन उस वक्त किसान फूलसिंह निवासी पानीगांव को परिवार में चल रहे जमीनी विवाद के कारण मुआवजा नहीं मिल सका था।
अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृंदावन के सौ शैय्या हास्पीटल से यमुना एक्सप्रेस वे तक फोर लाईन प्रोजेक्ट के तहत पीडब्ल्यूडी दुआरा रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें किसान फूलसिंह ने मुआवजे की मांग करते हुए कार्य को रूकवा दिया। जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुवे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुवे ने किसान की एसडीएम से वार्ता कराई। वहीं पानीगांव निवासी किसान फूलसिंह पुत्र हुक्म सिंह ने 25 वर्ष पूर्व से मुआवजा न मिलने पर एसडीएम साहव को आप बीती सुनाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे। जिस पर एसडीएम इस प्रयास में थे कि किसान को किस प्रकार से मुआवजा दिया जाए परंतु मीटिंग में बैठे जमुनापार थाने के थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुवे किसान को पुलिस कार्यवाही का भय दिखाते रहे।
वहीं एसडीएम मांट आदेश कुमार द्वारा किसान फूलसिंह निवासी पानीगांव थाना जमुनापार को 25 वर्ष पूर्व से अटके हुए मुआवजे को दिखवाने का आश्वाशन दिया गया। और साथ ही समस्या से सम्बन्धित एक प्राथना पत्र मांगा।
वहीं 25 वर्ष पूर्व से मुआवजा न मिलने पर किसान फूल सिंह ने बताया कि परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जहां किसान फूलसिंह के मुताबिक उसी विवाद का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा फायदा उठाने और अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है।
वहीं एसडीएम मांट आदेश कुमार ने किसान को न्याय का भरोसा दिलाया है।
0 Response to "HAPUR NEWS : 25 वर्षों से पानीगांव के किसान को नहीं मिला मुआवजा , अब एसडीएम ने दिलाया न्याय का भरोसा"
एक टिप्पणी भेजें