-->
HAPUR NEWS : परदादा परदादी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

HAPUR NEWS : परदादा परदादी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

परदादा परदादी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन हापुड़ न्यूज संवाददाता अनुराग अग्रवाल
अनूपशहर । शनिवार को परदादा परदादी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मेरठ ब्लू और मेरठ केपीएस की टीमों के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के समान अंक रहे और मैच अनिर्णीत रहा। दूसरा मैच बदायूं और मेरठ रेड के बीच खेला गया जिसमें बदायूं 2-1 के अंतर से विजयी रही। तीसरे मैच में परदादा परदादी इंटर कॉलेज अनूपशहर की टीम ने ओटीएचएल दिल्ली की टीम को 5-0 के अंतर से पराजित किया। चौथे मैच में बदायूं की टीम ने केपीएस मेरठ की टीम को 1-0 के अंतर से पराजित किया। पांचवे मैच में बुलंदशहर की टीम ने दिल्ली की टीम को 1-0 के अंतर से पराजित किया। निर्णायक मंडल में बुलंदशहर से परमजीत जुगेंद्र सिंह कौशल चंद्र तथा विजय वर्मा रहे। बुलंदशहर टीम से कौशल चंद्र बदायूं टीम से आबिद अली दिल्ली टीम से स्वेता मेरठ केपीएस टीम से तरुणा चौहान मेरठ रेड टीम से खुशी मेरठ ब्लू टीम से मानसी परदादा परदादी स्कूल टीम से नितेश एवं दीपक कोच के रूप में रहे।
इस अवसर पर परदादा परदादी स्कूल के संस्थापक वीरेन्द्र सिंह सैम ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य के के शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर अतुल कुमार ने कहा कि खेलो से अनुशासित रहने और टीम भावना विकसित होती है। इस अवसर पर गजेंद्र सुशील प्रशांत आदि समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS : परदादा परदादी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article