HAPUR NEWS : वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में चल रहे विकास कार्यों में लाएं तेजी : कमिश्नर -विप्रा को अतिक्रमणों को लेकर सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश
वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में चल रहे विकास कार्यों में लाएं तेजी : कमिश्नर
-विप्रा को अतिक्रमणों को लेकर सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश
* विप्रा को अपना लैंड बैंक बढ़ाने के दिए निर्देश
* नगर निगम व विप्रा के अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा
हापुड़ न्यूज संवाददाता भानुप्रकाश शर्मा
वृंदावन (मथुरा)। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी जनपद के शहरी क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमणों को लेकर गंभीर दिखाई दी। उन्होंने नगर निगम व एमवीडीए के अधिकारियों से सख्त कदत उठाने के निर्देश दिए। साथ ही वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में कराये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। ताकि ब्रज में आने वाले पयर्टकों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाए मिल सकें।
शनिवार को मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने श्री बांके बिहारी के दर्शन करने के बाद यहां के टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। लगभग तीन घंटे तक चली समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने अवैध निर्माण कार्य पर सख्त कदम उठाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को देते हुए लंबित कार्यों को जल्द पूरा कराने की हिदायत भी दी। बैठक में कमिश्नर ने क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति जानी। उन्होंने विकास प्राधिकरण सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर सख्त रवैया अपनाने की हिदायत देते हुए कहा कि प्राधिकरण ऐसे मामलों से कड़ाई से निपटरा कराये । विप्रा क्षेत्र में प्राधिकरण की लैंड बैंक बढ़ाने के निर्देश दिए। जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी हो सके। श्रीमती माहेश्वरी ने स्मार्ट सिटी के लंबित कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने धार्मिक क्षेत्र वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, मथुरा आदि में श्रद्धालुओं की बढती संख्या को देखते हुए इन स्थानों पर सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया।
बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, विप्रा उपाध्यक्ष एसबी सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, विप्रा सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "HAPUR NEWS : वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में चल रहे विकास कार्यों में लाएं तेजी : कमिश्नर -विप्रा को अतिक्रमणों को लेकर सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश "
एक टिप्पणी भेजें