Hapur News : पीएसपीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस
पीएसपीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस
हापुड़ न्यूज संवाददाता अनुराग अग्रवाल
अनूपशहर । शनिवार को पीएसपीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनूपशहर में तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में अंतर सदन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण के माध्यम से तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास ही नहीं किया बल्कि तंबाकू में उपस्थित अवयवों के द्वारा होने वाली विशेष बीमारियों और उनके लक्षणों पर भी प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में कु0 वंशिका गर्ग कक्षा 9 ( यूनिटी सदन ) ने प्रथम कु0 खुशी कक्षा 10 ( फेथ सदन ) ने द्वितीय तथा कु0 दिशा अग्रवाल कक्षा 10 ( ट्रुथ सदन ) एवं कु0 प्रियंका राजपूत कक्षा 9 ( यूनिटी सदन )ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन विमलेश शर्मा तथा संचालन शीश जिलानी ने किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक धीरज सिंह अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता प्रधानाचार्या पी0 बाला, उप प्रधानाचार्य संजीत विश्वास एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के प्रबंधक धीरज सिंह ने तंबाकू के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन कर विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सराहनीय कार्य
जवाब देंहटाएं