HAPUR NEWS : मंडलायुक्त ने कम कराया सिटी बस का किराया
मंडलायुक्त ने कम कराया सिटी बस का किराया
हापुड़ न्यूज संवाददाता भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । मंडलायुक्त मथुरा में लगातार अपनी नजरें जमाए बैठी है, हर विकास कार्य पर समीक्षा कर किस प्रकार जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाय इसके साथ साथ एक और महत्वपूर्ण फैसला जनता की भलाई के लिए लिया है जिसका असर भी जल्द देखने को मिलेगा। सिटी बस में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में रियायत दी गई है। सिटी बसों का किराया 2 रुपये से 5 रुपये तक कम कर दिया गया है। किराया कम होने पर यात्री खुश हैं।
शहर की सड़कों पर 50 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक के बाद सिटी बस का किराया कम करवा दिया है। किराए में 2 रुपये से 5 रुपये की कमी की गई है। किराए की नई दरें लागू कर दी गई हैं। अब यात्री को सफर करने पर कम किराया देना होगा। किराया कम होने से स्कूल, कॉलेज के छात्र सबसे ज्यादा खुश हैं। मसानी रोड पर बस का इंतजार कर रहे स्कूली छात्र रोहित ने कहा कि महंगाई बहुत हो गई है। बस का किराया कम करने का फैसला अच्छा है। यात्री रवि ने भी किराए कम करने के फैसले को सही बताया है।
नई किराया सूची इस प्रकार रहेगी 0 से 4 किमी-10 रुपये,
4 से 7 किमी तक -15 रुपये
7 से 10 किमी तक-20 रुपये
10 से 13 किमी तक-25 रुपये
13 से 16 किमी तक- 30 रुपये
16-20 किमी तक- 35 रुपये
20 से 24 किमी तक -40 रुपये
24 से 30 किमी तक- 45 रुपये
30 से 36 किमी तक- 50 रुपये
36 से 42 किमी तक -55 रुपये
42 से 48 किमी तक- 60 रुपये
48 से 54 किमी तक- 65 रुपये
54 किमी से लंबी दूरी का सफर तय करने पर यात्री को 70 रुपये किराया चुकाना होगा।
अब तक लिया जाता था यह किराया
सिटी बस में सफर करने वाले यात्रियों को पहले 0 से 3 किमी-12 रुपये
3-6 किमी तक-20 रुपये
6-10 किमी तक-25 रुपये
10-14 किमी तक-30 रुपये
14-19 किमी तक-35 रुपये
19-24 किमी तक-40 रुपये
24-30 किमी तक-45 रुपये
30-36 किमी तक-50 रुपये
36-42 किमी तक-55 रुपये
42-46 किमी तक-65 रुपए
46-50 किमी तक-70 रुपये,
50-54 किमी तक-75 रुपये का किराया लिया जाता था।
मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक के बाद सिटी बसों का किराया 2 से 5 रुपये तक कम किया गया है। नई किराया दर लागू कर दी गई हैं।
-गोविल सिंह राठौर, एआरएम सिटी बस
0 Response to "HAPUR NEWS : मंडलायुक्त ने कम कराया सिटी बस का किराया"
एक टिप्पणी भेजें