HAPUR NEWS : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने जल संस्थान द्वारा नगर में आपूर्ति किए जा रहे दूषित पानी के संबंध में सौपा एक ज्ञापन
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने जल संस्थान द्वारा नगर में आपूर्ति किए जा रहे दूषित पानी के संबंध में सौपा एक ज्ञापन
हापुड़ न्यूज संवाददाता राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी । अल्मोड़ा में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार के नेतृत्व में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा का शिष्टमंडल जल संस्थान अल्मोड़ा के अधिशासी अभियन्ता से मिला। जिसमें उन्होंने जल संस्थान द्वारा नगर में आपूर्ति किए जा रहें दूषित पानी के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया है कि विगत कुछ दिनों से नगर में लगातार दूषित पानी की आपूर्ति आपके विभाग के द्वारा आमजनमानस को की जा रही है। दूषित पानी के कारण जंगलों में आग व उसके पश्चात् तेज बारिश से नदियों में बह कर आए शिल्ट इत्यादि गंदगी का होना हो सकता है परंतु बारिश को हुए भी कई समय बीत चुका है। उसके पश्चात् भी आपके विभाग द्वारा अभी भी दूषित पानी की आपूर्ति लगातार की जा रही है। जिसका देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा विरोध करता है। साथ ही देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने चेतावनी दी है कि अगर आने वाले दो दिन के भीतर नगर में शुद्ध पानी की आपूर्ति विभाग द्वारा नहीं की जाती है तो देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह भोज, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, नगर महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, दीपक नायक, दीपक बिष्ट, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, जिला प्रचार मंत्री दिक्षित जोशी, सुधीर गुप्ता, अभय साह रहें।
0 Response to "HAPUR NEWS : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने जल संस्थान द्वारा नगर में आपूर्ति किए जा रहे दूषित पानी के संबंध में सौपा एक ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें