-->
HAPUR NEWS : कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता पीड़ितो को न्याय दिलाने, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी पैरवी की जाए : डीएम

HAPUR NEWS : कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता पीड़ितो को न्याय दिलाने, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी पैरवी की जाए : डीएम

कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता पीड़ितो को न्याय दिलाने, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी पैरवी की जाए : डीएम
 न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक : डीएम 
हापुड़ न्यूज ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न। अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ितो को त्वरित न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है और हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम न्याय ससमय दिला सके। डीएम ने सबसे पहले सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक को संबंधित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में शामिल लोक अभियोजन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी पर पुलिस को दूसरे जिले में पदस्थापित सरकारी गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एस.पी कार्यालय से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। 
प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी पक्ष आवश्यक कागजात या प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए समयंतर्गत संपर्क करें। जिलाधिकारी ने महिला अपराधों से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिए अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, आई.ए.एस प्रशिक्षु रिंकू सिंह राही, एस.पी. क्राइम अवनीश कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS : कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता पीड़ितो को न्याय दिलाने, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी पैरवी की जाए : डीएम "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article