-->
HAPUR NEWS : वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में आग की घटना होने पर तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

HAPUR NEWS : वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में आग की घटना होने पर तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में आग की घटना होने पर तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार हापुड़ न्यूज संवाददाता राजकुमार केसरवानी
नैनीताल । कमलेश जीना पत्नी दिनेश सिह जीना सरपंच चोपडा एवम अन्य द्वारा एक व्यक्ति द्वारा फ्लैक्सी फ्रैम में बैल्डिग करते समय चिंगारी गिरने के कारण जंगल में आग लगने से चोपडा वन पंचायत का 01 हेक्टेयर (लगभग) क्षेत्र जलने से हुई क्षति विषयक व्यक्ति को पकड़कर थाने लाकर शिकायत थाने में दी गई।
शिकायत के आधार पर थाना तल्लीताल में एफआईआर- 10/2024 धारा 435 भादवि बनाम मो0 इस्लाम पुत्र अफसर अली निवासी भव्वा नगला कैलाखेडा बाजपुर ऊधम सिंह नगर पंजीकृत कर रमेश बोरा थानाध्यक्ष तल्लीताल की पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

0 Response to "HAPUR NEWS : वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में आग की घटना होने पर तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article