-->
HAPUR NEWS : दुवाशु में एक दिवसीय एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम

HAPUR NEWS : दुवाशु में एक दिवसीय एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम

दुवाशु में एक दिवसीय एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम हापुड़ न्यूज संवाददाता भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसन्धान संस्थान मथुरा के जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एक दिवसीय अकादमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजन सचिव, अधिष्ठाता, जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, प्रो. रश्मि सिंह ने बताया की पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल (बिरला ग्रुप), खामिनी, गोवेर्धन (मथुरा) के कक्षा ११वीं और १२वीं के जीव विज्ञान के छात्र-छात्राओ का एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, छात्र-छात्राओं को आधुनिक समय की जैव-प्रद्योगिकी तकनीकों से परिचित कराना था। इस दौरान छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के बारे में बताया गया, तत्पश्चात विभिन्न जैव-प्रौद्योगिक तकनीकियों जैसे आणविक जीव विज्ञान, सूक्ष्म-जैविकी, पादप उत्तक संवर्धन तथा इंस्ट्रूमेंटेशन का प्रयोगशाला-प्रदर्शन भी दिखाया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने उपरोक्त प्रयोगशालाओं में विभिन्न तकनीकों जैसे पोलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया, जेल वैद्युतकणसंचलन, कृत्रिम बीज संश्लेषण व माइक्रोबियल स्टैनिंग इत्यादि तकनीक के प्रति अपनी रूचि दिखाई।
ओरिएंटेशन के दौरान उन्हें जैव प्रोद्योगिकी के विभिन्न अनुप्रयोग एवं भविष्य में कैरियर संभावनाओं के बारे में भी बताया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीकों की जानकारी पाकर उत्साहित एवं प्रसन्न थे । कार्यक्रम को आयोजित कराने हेतु, कार्यकारी अधिकारी, डेरी महाविद्यालय, प्रो. बृजेश यादव ने स्कूल से समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के समस्त शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS : दुवाशु में एक दिवसीय एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article