HAPUR NEWS : मथुरा संग्राहलय में अंतर्राट्रीय संग्रहलय दिवस पर हुई संगोष्ठी, मूर्तियों की प्रदर्शनी देख कर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जाना उनका इतिहास
संग्राहलय में रखी प्राचीन मूर्तियों से स्कूली छात्र-छात्राए हुई रूबररू
मथुरा संग्राहलय में अंतर्राट्रीय संग्रहलय दिवस पर हुई संगोष्ठी, मूर्तियों की प्रदर्शनी देख कर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जाना उनका इतिहास
हापुड़ न्यूज संवाददाता भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा। आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर डेम्पियर नगर स्थित राजकीय संग्रहालय मथुरा द्वारा अपने सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शनिवार को सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अमरनाथ गल्र्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार वाजपेयी द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काट कर शिक्षा एवं अनुसंधान के केन्द्र-भारत के प्रमुख संग्रहालय विषयक दो दिवसीय विशिष्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता राजकीय संग्रहालय झांसी के सेवावृत्त सहायक निदेशक गिर्राज प्रसाद द्वारा संग्रहालयों का शिक्षा में महत्व एवं योगदान विषय पर महत्वपूर्ण एवं रुचिकर व्याख्यान सेे विद्यर्थियों एवं शिक्षकों का ज्ञानार्जन किया गया।
इसके उपरांत विशेष रूप से राजकीय जैन संग्रहालय मथुरा के ब्रॉशर का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा हुआ। साथ ही इस अवसर पर राजकीय संग्रहालय मथुरा में आने वाले सभी पर्यटकों को एक दिवसीय नि:शुल्क भ्रमण की सुविधा एवं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक जानकारियों से रूबरू भी कराया गया।
इस अवसर पर मथुरा संग्राहलय के निदेशक योगेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किए।
0 Response to "HAPUR NEWS : मथुरा संग्राहलय में अंतर्राट्रीय संग्रहलय दिवस पर हुई संगोष्ठी, मूर्तियों की प्रदर्शनी देख कर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जाना उनका इतिहास"
एक टिप्पणी भेजें