HAPUR NEWS : जनता सरकार मोर्चा के बढ़ते जनाधार से बौखलाई हरियाणा सरकार।
जनता सरकार मोर्चा के बढ़ते जनाधार से बौखलाई हरियाणा सरकार।
1, शांति पूर्वक धरना दे रहे लोगो पर सरकार की शह पर पुलिस की आड़ में कराया गुंडों से हमला ।
2, हाईकोर्ट की अवेहलना कर एक गरीब के मकान पर किया जा रहा है अवैध कब्जे का प्रयास ।
3, सरकार की बौखलाहट इतनी की जेएसएम के कार्यकर्ताओं पर कराया फर्जी मुकदमा दर्ज ।
4, बैंक व वित्तीय संस्थानों के एजेंट के रूप में काम कर रहा प्रशासन ।
हापुड न्यूज़ सहयोगी संजीव वशिष्ठ
धौलाना/होडल। जनता सरकार मोर्चा के कार्यकर्ता बैंक और वित्तीय संस्थानों के कर्ज वितरण के रूप में फर्जी करेंसी देने का लगतार विरोध करता आ रहा है । आज तक जे एस एम के कार्यकर्ताओं ने बैंक और वित्तीय संस्थानों पर फर्जी करेंसी बाटने का आरोप लगाते हुए 5 हजार से अधिक आवेदन बैंको और वित्तीय संस्थानों को भेज जवाब मांगा है । मजे वाली बात ये है की आज तक किसी भी बैंक ओर वित्तीय संस्थान ने ये जवाब नही दिया की उसने लोन के रूप में ग्राहक को फर्जी करेंसी दी हैं या असली । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की कितना बड़ा गोलमाल देश की जनता के साथ किया जा रहा है ।
बैंको और फर्जी संचालित हो रहें तमाम वित्तीय संस्थानों की चली आ रही लूट को जनता सरकार मोर्चा ने क्या रोका तो बैंक ओर वित्तीय संस्थानों की चुले हिल गई । जिससे हरियाणा में जनता सरकार मोर्चा का जनाधार जनता के बीच बढ़ता ही जा रहा था । हरियाणा सरकार भी हरियाणा में जनता सरकार मोर्चा के तेजी से बढ़ते जनाधार से बुरी तरह बौखलाई बैठी थी । इसी कड़ी में हरियाणा के जनपद पलवल के कस्बा होडल में एक वित्तीय संस्थान द्वारा हाई कोर्ट की अवेहलना कर लोन बकाया बताते हुए अवैध रूप से एक गरीब व्यक्ति का मकान बिना किसी को बताए और बिना किसी आदेश के भाजपा के एक पदाधिकारी को हवा हवाई बिक्री कर दिया जो की पूरी तरह गैर कानूनी था ।
अब इन नेता जी ने सत्ता की हनक का रुतबा कायम कर पुलिस प्रशासन से साथ गांठ कर उस गरीब व्यक्ति के मकान पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया । जिस पर उस गरीब व्यक्ति ने जनता सरकार मोर्चा से सहायता मांगी । पूरे मामले की संपूर्ण जानकारी होने पर जनता सरकार मोर्चा के कार्यकर्ता नेता के इस गैरकानूनी कृत्य पर धरने पर बैठ गए । अब जेएसएम के कार्यकर्ता धरने पर क्या बैठे की पूरी हरियाणा सरकार बौखला गई । क्योंकि इस प्रकरण के बाद से जनता सरकार मोर्चा के बढ़ते जनाधार ने हरियाणा में और तेजी पकड़ ली । फिर पुलिस और प्रशासन की आड़ में नेता जी के गुंडों ने जेएसएम के शांति से धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं पर लाठी डंडे बरसवाने शुरू कर दिए । जिससे कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए । यही नहीं वित्तीय संस्थान/बैंक के एक कर्मचारी को अग्रणी कर एक झूठी तहरीर के आधार पर जेएसएम के कार्यकर्ताओं पर थाना होडल में एक झूठा मुकदमा दर्ज कर कानून का मखौल उड़ाते हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया । जेएसएम के डा देवेंद्र बल्हारा वीरेन्द्र शिशोदिया, ऋषिपाल सिंह, ने कहा की जिस तरह हरियाणा के लोग जनता सरकार मोर्चा के नीतियों का समर्थन कर भारी संख्या में उसके ध्वज तले आ रहे है उससे सरकार का बौखलाना लाजमी है। पर हरियाणा सरकार कितना भी उत्पीड़न कर ले मोर्चा का हर कार्यकर्ता तैयार है। क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही सरकार होती है । जिस दिन जनता अपना मन बना लेगी उस दिन इस सरकार का उखड़ना तय है जिसके परिणाम इस सरकार को जल्द ही मिल जायेंगे । डा देवेंद्र बल्हारा के मुताबिक सरकार के जनता विरोधी बनाए काले कानूनों जिनमे मुख्य सर्फेसी एक्ट अन्य का हम तब तक विरोध करेंगे और जनता के बीच जायेंगे जब तक उन्हे समाप्त नहीं किया जाता । ये संघर्ष जारी रहेगा । सरकार कितनी ही किले बंदी कर ले ।
परिचय। होडल थाने के बाहर बैठे जेएसएम के कार्यकर्ता ।
जोर जुलम की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है *भारत माता की जय* भारत की हुंकार है जनता ही सरकार है ।
जवाब देंहटाएंयहाँ सत्य के लिए लड़ने वालों को मार दिया जाता है इसलिए बहुत चतुराई से, काम करने की जरूरत है
जवाब देंहटाएंहर कार्यकर्त्ता को देवेंद्र बल्हारा बनाना पड़ेगा जिस से दुश्मन यह निश्चित नहीं कर पाएं की जनता सरकार मोर्चा के कौन से नेता को मारा जाय