-->
HAPUR NEWS : खाद्य सुरक्षा टीम के गोवर्धन, वृंदावन व बाजना के खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे से हड़कंप,  एक दर्जन से अधिक विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

HAPUR NEWS : खाद्य सुरक्षा टीम के गोवर्धन, वृंदावन व बाजना के खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे से हड़कंप, एक दर्जन से अधिक विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

खाद्य सुरक्षा टीम के गोवर्धन, वृंदावन व बाजना के खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे से हड़कंप, एक दर्जन से अधिक विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए नमूने 
 हापुड़ न्यूज ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा 
 मथुरा । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट खोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक आयुक्त डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा खादय प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई । टीम द्वारा गोवर्धन क्षेत्र में क्रिस्पी कोन तथा श्री जल खाद्य प्रतिष्ठान से आइसक्रीम एवं आइस कैंडी के 10 सैंपल संग्रहित किए गए। वृंदावन क्षेत्र में श्याम कुटीर स्थित राधा कृष्णा डेयरी से दूध, कान्हा रेस्टोरेंट से पनीर ,ब्रज चौरासी छटीकरा एवं पापड़ी चौराहा स्थित डेयरी से पनीर एवं दूध के नमूने संग्रहित किए गए। मांट के बाजना क्षेत्र में विभिन्न डेयरी प्लांट का निरीक्षण कर तीन पनीर तथा एक दूध का नमूना संग्रहित किया गया। सभी नमूनों को जांच क्षेत्र प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। सहायक आयुक्त डॉक्टर गौरी शंकर ने सभी खाद्य कारोबारियो से अपील है कि वे गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का ही विक्रय करें ,घटिया मिलावटी खाद्य पदार्थ विक्रय करते हुए पाए जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी बाक्स- आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों के विरू द्ध मुकदमें किये दायर यूनिक समय, मथुरा सहायक आयुक्त डॉक्टर गौरी शंकर ने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व में संग्रहित किए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट के उपरांत सचिन खंडेलवाल अड़ींग खाद्य पदार्थ मावा, धर्मपाल सिंह राधे राधे स्वीट सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर खाद्य पदार्थ खींस , राकेश अग्रवाल निवासी सोख खाद्य पदार्थ सॉस, नितिन खंडेलवाल मंडी मथुरा खाद्य पदार्थ पारस घी, सिंगल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड आगरा खाद्य पदार्थ मिर्च के विरुद्ध अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम न्यायालय में मिलावटी खाद्य पदार्थ विक्रय करने के कारण मुकदमे दायर किया जा रहे हैं। 
इनके अलावा विष्णु खंडेलवाल निवासी पेलखू खाद्य पदार्थ मावा, खेमचंद निवासी सेही खाद्य पदार्थ मिश्रतदूध, रामचंद्र निवासी मीना नगर कोसी खाद्य पदार्थ मिश्र दूध ,जितेंद्र निवासी पैगाम छाता खाद्य पदार्थ मिश्रतदूध, सोहेब निवासी नूह हरियाणा खाद्य पदार्थ घी के विरुद्ध अधोमानक खाद्य पदार्थ विक्रय करने के कारण अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय में वाद किये जा रहे हैं।

0 Response to "HAPUR NEWS : खाद्य सुरक्षा टीम के गोवर्धन, वृंदावन व बाजना के खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे से हड़कंप, एक दर्जन से अधिक विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए नमूने"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article