HAPUR NEWS : चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्यवाही : सीडीओ
चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्यवाही : सीडीओ
हापुड़ न्यूज ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । लोक सभा निर्वाचन हेतु मतदान पार्टियों में मतदान कर्मी के रूप में लगे बेसिक शिक्षा विभाग के 121 सहायक शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने ब्लाकों के अनुपस्थित शिक्षकों से दो दिवस में स्पष्टीकरण उपलब्ध करायें। साथ ही सभी का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने की कार्रवाई करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतदान पार्टी में लगे कार्मिकों द्वारा 25 अप्रैल को मण्डी समिति मथुरा ड्यूटी पत्र प्राप्त नहीं किया गया। इनकी संख्या 121 है। अनुपस्थित कार्मिकों के स्थान पर अन्य रिजर्व कार्मिकों को भेजा गया। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ।
जो निर्वाचन कार्य में अनुशासनहीनता जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कार्मिकों की शिथिलता एवं लापरवाही को प्रदर्शित करता है। ऐसे शिक्षकों की सूची भी खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दी है।
उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संलग्न सूची अनुसार आपके विकास खण्ड क्षेत्र से सम्बन्धित सहायक अध्यापकों / कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए दो दिवस के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से स्पष्टीकरण दो प्रतियों में साक्ष्यों एवं अपनी स्पष्ट आख्या सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित कार्मिक का एक दिवस का वेतन भी अग्रिम आदेशों तक रोकने की कार्रवाई भी करें।
उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण सन्तोषजनक न पाये जाने पर अनुपस्थित कार्मिक के विरूद्ध निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में शिथिलता / लापरवाही एवं अनुपस्थिति के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करायी जायेगी साथ ही विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
0 Response to "HAPUR NEWS : चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्यवाही : सीडीओ "
एक टिप्पणी भेजें