-->
HAPUR NEWS : श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हुआ केएम विवि में विशाल भंडारा, लाखों ने पाई प्रसादी

HAPUR NEWS : श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हुआ केएम विवि में विशाल भंडारा, लाखों ने पाई प्रसादी

श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हुआ केएम विवि में विशाल भंडारा, लाखों ने पाई प्रसादी हापुड़ न्यूज संवाददाता भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा । खूंटेल पट्टी सरदारी के अंतर्गत पड़ने वाले पाली डूंगरा स्थित केएम विश्वविद्यालय के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा में विश्वविख्यात भागवत भाष्कर श्रीकृष्ण चन्द्र शास्त्री श्रीठाकुर जी महाराज ने अनवरत आठ दिन श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया। समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा तथा भरतपुर मंडल के लाखों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने अपने पिता श्रीमोहन सिंह की इच्छानुसार भागवत कथा का आठ दिवसीय आयोजन कराया, जो अक्षय तृतीया 10 मई से 17 मई तक चला, जिसमें लाखों की संख्या में भागवत प्रेमियों ने पहुंच कर श्रीमद् भागवत कथा में आए अनेक संवादों रसास्वादन किया। कथा के समापन पर आगरा तथा भरतपुर मंडल की समस्त सरदारी को आमंत्रित किया गया था, जिसमें सभी जिलों से लोगों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने प्रसादी पाने पहुंचे प्रदेश के केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, राज्य सभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, भरतपुर राजस्थान के विधायक सुभाष गर्ग, गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, सुरेश सिंह, मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, नरदेव चौधरी, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, पूर्व विधायक राम सिंह अहेरिया, योगेश लम्बदार, भरत सिंह, विवेक गोस्वामी, चन्द्रपाल कुंतल, प्रमोद बंसल सहित सरदारी में आए हजारों गणमान्यों का स्वाफ़ा बांधकर एवं पटुका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सभी ने भागवत पुराण के महत्व और जिला पंचायत अध्यक्ष के इस पुण्य कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर कुलाधिपति के पिता मोहन सिंह, उनकी मां ननगी देवी, भाई देवी सिंह, हितेश चौधरी, रवि चौधरी सहित परिवार के सभी सदस्य एवं विवि के वाइस चालंसर डॉ डीडी गुप्ता, प्रो वाइस चांसलर डॉ शरद अग्रवाल, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, उप कुलपति सुनील अग्रवाल, सीओई डॉ मनोज ओझा, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, डीन डॉ धर्मराज सिंह, डॉ विपिन सोलंकी, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ संतोष चतुर्वेदी, स्वाति शर्मा, अनिल शर्मा, आशीष शर्मा, जगवीर सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, चंद्रेश कुमार, बेदवीर सिंह, सुधांशु शाह, दीपक माथुर, अनिल चतुर्वेदी, पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा, संजू बाला, सागरिका गोस्वामी, अभिषेक, मुदित, ललित, मनीष, राजकुमार, अनिता शर्मा, प्रताप सिंह राणा, करन सिंह, राजेश बाबू, रूप शर्मा, सुमित शर्मा, पंकज अग्रवाल, शेखर तिवारी आदि के साथ मेडीकल कॉलेज के चिकित्सक, पीजी एंड यूजी मेडिकल स्टूडेंट्स, विश्वविद्यालय के सभी संकाय के स्टूडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

0 Response to "HAPUR NEWS : श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हुआ केएम विवि में विशाल भंडारा, लाखों ने पाई प्रसादी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article