-->
MATHURA NEWS : पिता की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्रों की जांच शिविर का आयोजन एवं वृद्धाश्रम में कराया भोजन

MATHURA NEWS : पिता की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्रों की जांच शिविर का आयोजन एवं वृद्धाश्रम में कराया भोजन

पिता की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्रों की जांच शिविर का आयोजन एवं वृद्धाश्रम में कराया भोजन 
हापुड़ न्यूज ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा 
 मथुरा । श्री मुरली वाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है। समिति के सदस्य विभिन्न अवसरों पर जरूरतमंदों की सेवा का अवसर नहीं छोड़ते। समिति से जुड़े डा. रामकुमार सिंह ने अपने पिता की तृतीय पुण्यतिथि पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया तो वहीं वृद्धाश्रम में रहने वाले प्रभुजनों को भोजन ग्रहण कराया। भाव भरी भोजन प्रसादी पाकर बुजुर्गों खुश नजर आए तो वहीं उन्होंने खूब आशीष दिया। गांव खेडिया गुरुदेव में सेवानिवृत इंस्पेक्टर स्व. रुद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
 शिविर में आसपास के मरीजों ने जांच कराई। वहीं, चश्में के नंबर की जांच भी की गई। शिविर में वृंदावन के डा. श्रॉफ नेत्र चिकित्सालय की टीम के पंकज सिंह, संजय प्रसाद, अभिषेक चौधरी, कुशल सिंह, सूरज का सहयोग रहा। वरिष्ठ नेत्र परीक्षक बबलू सिंह ने जांच के साथ ही मरीजों को आंखों की देखभाल के लिए सलाह भी दी। चमेली देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के चेयरमैन डा. रामकुमार सिंह ने बताया कि आंखों से संबंधित समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए, लापरवाही भारी पड़ सकती है। शिविर में 95 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जांच के साथ ही उन्हें निशुल्क आई ड्रॉप दी गई। वहीं, 18 मरीजों को मोतियाबिंद होने पर ऑपरेशन के लिए वृंदावन भेजा गया। समिति के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हमारी टीम इस वाक्य को चरितार्थ करती है। इस अवसर पर प्रधान अमर सिंह, पूनम चौधरी, रक्षा चौधरी, मनीष चौधरी, नंदिनी, श्रेय चौधरी, विकास, संजय, रविता, अंशू, दिनेश सिंह आदि थे।

0 Response to "MATHURA NEWS : पिता की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्रों की जांच शिविर का आयोजन एवं वृद्धाश्रम में कराया भोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article