-->
MATHURA NEWS : वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर "बरसाना" का होगा विकास

MATHURA NEWS : वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर "बरसाना" का होगा विकास

वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर "बरसाना" का होगा विकास * बरसाना रोप-वे में हो रही लेटलतीफी पर सीईओ उखड़े हापुड़ न्यूज ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा 

 मथुरा । बरसाना रोप-वे के काम में लेटलतीफी को लेकर उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ बुधवार को निर्माण कार्य कर रही संस्था पर उखड़ गए। उन्होंने कड़े शब्दों में नाराजगी जाहिर की। कहा कि 15 जून तक काम पूरा कर हर हाल में ट्रायल कर लें। इसकी रिपोर्ट भी भेजें। इसके अलावा उन्होंने अन्य इलाकों का भी दौरा किया। वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र की तर्ज पर विकसित करने का प्लान तैयार किया है। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बुधवार को बरसाना में राधारानी मंदिर और प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। बरसाना में लगाए जा रहे रोप-वे का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्य की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। 
बाद में संबंधित कंपनी ने 15 जून तक ट्रायल करने की बात कही है। साथ ही बताया कि रोप-वे से जुड़े सभी उपकरण बरसाना आ चुके हैं। अब उन्हें लगाने का काम किया जा रहा है। इसमें 12 ट्रॉली संचालित होंगी। इसके अलावा कमिश्नर रितु माहेश्वरी द्वारा दिए दिशा-निर्देश के तरत उन स्थानों का चयन किया, जहां विकास कराना है। इन स्थलों को हेरिटेज साइट के रूप में विभिन्न आकृति के साथ यात्रियों के लिए सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। 12 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। शौचालय भी बनवाए जाएंगे। मंदिर की सीढ़ियों को फाइबर शेड से कवर करने के साथ ही पंखे भी लगवाए जाएंगे। श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद विकास कार्यों की शुरुआत होगी। निरीक्षण के दौरान एमवीडीए सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, एसडीएम गोवर्धन, विप्रा एक्सईएन प्रशांत गौतम, नगर पंचायत बरसाना के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे।

0 Response to "MATHURA NEWS : वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर "बरसाना" का होगा विकास "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article