HAPUR NEWS : 47 साल बाद यूपी में एक नया शहर बसाने का प्लान, 35000 एकड़ जमीन पर बसेगी ये स्मार्ट सिटी
47 साल बाद यूपी में एक नया शहर बसाने का प्लान, 35000 एकड़ जमीन पर बसेगी ये स्मार्ट सिटी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अब एक और शहर नोएडा की तर्ज पर बसाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति आ सके और लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिल सके. योगी सरकार बुंदेलखंड में नया औद्योगिक शहर बसाने जा रही है. बुंदेलखंड में नया शहर हैप्पी एंड हेल्दी इन्वेस्टमेंट बसाया जाएगा.इसके लिए झांसी के 33 गांवों को चिह्नित किया गया है. इस नए शहर का मास्टर प्लान सुभाग सुराग और अमेरिकी कंपनी सीबीआरबी दोनों तैयार करेंगी. इस शहर के लिए 33 गांव की 35 हजार 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जिसमें से 4100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।
इस नए शहर में वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक, फूड प्रॉसेसिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, रिन्यूवेबल एनर्जी, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, ऑटोमोबाइल, डिफेंस सेक्टर के लिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स को जमीन दी जाएगी.
यह नया शहर तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां फैक्ट्री, प्रोडक्शन प्लांट और होटेल, रिसॉट,मल्टीप्लेक्स से टाउनशिप भी बसाया जाएगा. बुंदेलखंड का औद्योगिक शहर बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत काम होगा.
6312 करोड़ रुपये होंगे खर्च
इस योजना में 6312 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे इससे पहले साल 1976 में औद्योगिक शहर नोएडा बनाया गया था. अब 47 साल बाद नए शहर का फैसला किया गया है.बीडा को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से जोड़ा जाएगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर परियोजना से जुड़े यूपीसीडा के भूखंडों को भी इससे कनेक्ट किया जाएगा. बीडा के अधीन आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाएं (उद्यानीकरण, सीवरेज, ड्रेनेज, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटें और सीसीटीवी) विकसित करने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी.
0 Response to "HAPUR NEWS : 47 साल बाद यूपी में एक नया शहर बसाने का प्लान, 35000 एकड़ जमीन पर बसेगी ये स्मार्ट सिटी"
एक टिप्पणी भेजें