-->
HAPUR NEWS : प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 5 लड़के, GRP को देखते ही घबराए, तलाशी में जो मिला, फटी रह गईं आंखें

HAPUR NEWS : प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 5 लड़के, GRP को देखते ही घबराए, तलाशी में जो मिला, फटी रह गईं आंखें

प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 5 लड़के, GRP को देखते ही घबराए, तलाशी में जो मिला, फटी रह गईं आंखें

गोरखपुर । गोरखपुर की रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल जीआरपी ने मोबाइल चोरों के शातिर गैंग का खुलासा किया है.  सरगना समेत पांच शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है. दिलस्चप है कि शातिर गैंग के बदमाश छोटे बच्चों के जरिये मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. मोबाइल चोर गैंग हर महीने चोरी के बदले बच्चे को 25 हजार का मेहनतना भी देते थे. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाशों का गैंग सक्रिय था।

गिरफ्तार पांच बदमाशों के पास से 47 एंड्रॉयड फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 11 लाख बताई जा रही है. जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 5 से शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी रेलवे डॉक्टर अवधेश सिंह ने बताया है कि यह गैंग चोरी के स्मार्टफोन को बंगाल और झारखंड में ले जाकर बेचा करता था. गैंग के चार सदस्य झारखण्ड और एक सदस्य गोरखपुर का रहने वाला है।

एसपी ने खुलासे के दौरान बताया कि गोरखपुर के स्थानीय ऑटो चालक की मदद से मोबाइल चोरों का शातिर गैंग शहर में घूम-घूम कर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता था. एसपी रेलवे के मुताबिक 5 महीने पहले भी इसी गैंग के लोग मोबाइल चोरी की वारदात में जेल गए थे लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

रेलवे एसपी डा. अवधेश सिंह ने बताया, 'प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 5 संदिग्ध खड़े थे. सभी आरोपियों के बारे में पहले से भी सूचना मिल रही थी. इनके पास से पिछले 8 दिन में चोरी के मोबाइल मिले हैं. सभी आरोपी रेलवे स्टेशन से टैंपो किराए पर लेते थे. छोटे-छोटे बाजारों में जाकर बच्चों के जरिये मोबाइल चोरी को अंजाम देते थे।'


0 Response to "HAPUR NEWS : प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 5 लड़के, GRP को देखते ही घबराए, तलाशी में जो मिला, फटी रह गईं आंखें"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article