HAPUR NEWS : प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 5 लड़के, GRP को देखते ही घबराए, तलाशी में जो मिला, फटी रह गईं आंखें
प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 5 लड़के, GRP को देखते ही घबराए, तलाशी में जो मिला, फटी रह गईं आंखें
गिरफ्तार पांच बदमाशों के पास से 47 एंड्रॉयड फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 11 लाख बताई जा रही है. जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 5 से शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी रेलवे डॉक्टर अवधेश सिंह ने बताया है कि यह गैंग चोरी के स्मार्टफोन को बंगाल और झारखंड में ले जाकर बेचा करता था. गैंग के चार सदस्य झारखण्ड और एक सदस्य गोरखपुर का रहने वाला है।
एसपी ने खुलासे के दौरान बताया कि गोरखपुर के स्थानीय ऑटो चालक की मदद से मोबाइल चोरों का शातिर गैंग शहर में घूम-घूम कर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता था. एसपी रेलवे के मुताबिक 5 महीने पहले भी इसी गैंग के लोग मोबाइल चोरी की वारदात में जेल गए थे लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
रेलवे एसपी डा. अवधेश सिंह ने बताया, 'प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 5 संदिग्ध खड़े थे. सभी आरोपियों के बारे में पहले से भी सूचना मिल रही थी. इनके पास से पिछले 8 दिन में चोरी के मोबाइल मिले हैं. सभी आरोपी रेलवे स्टेशन से टैंपो किराए पर लेते थे. छोटे-छोटे बाजारों में जाकर बच्चों के जरिये मोबाइल चोरी को अंजाम देते थे।'
0 Response to "HAPUR NEWS : प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 5 लड़के, GRP को देखते ही घबराए, तलाशी में जो मिला, फटी रह गईं आंखें"
एक टिप्पणी भेजें