HAPUR : भाकियू महाशक्ति ने धूमधाम से किया ध्वजारोहण
भाकियू महाशक्ति ने धूमधाम से किया ध्वजारोहण
हापुड न्यूज़ संवाददाता अरशद मलिक
हापुड(लोकेश बंसल) । देश की आजादी के महापर्व के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी द्वारा संगठन के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा ध्वज को सलामी देकर देश के अमर शहीदों को नमन किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी साथियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
ध्वजारोहण के उपरांत देश भक्ति के गीतों की धुन पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान जांच क्षेत्र देशभक्ति में डूबा हुआ दिखाई पड़ा तो वही डीजे की धुन पर बजने वाले देशभक्त के गीतों ने लोगों को देश के आजादी के लिए कुर्बानी देकर आजादी देने वाले शहीदों की याद आ गई तथा कुछ लोग आंखों में आंसू लेकर देश भक्ति के आजादी के जश्न में नाचते हुए दिखाई पड़े।
तिरंगा यात्रा के संबंध में बताते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान करीब 293 वाहन तथा पांच डीजे रहे।
इस अवसर पर सभी को संबिशित करते हुए मोहसिन सैफी ने कहाकि जब-जब दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा। वह पूरा शहर आज राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से जगमगा गया।
जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी ने बताया कि तिरंगा यात्रा में करीब 430 संगठन के लोगों ने प्रतिभाग किया तथा लोगों को देशभक्ति के रंग में सरोवर करने का प्रयास करते हुए देशभक्ति के लिए जागरुक कर दिया।
तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर जिला कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से प्रसादी के रूप में भोजन का वितरण किया गया तथा कार्यक्रम के सफलता पूर्ण समापन पर जिला अध्यक्ष ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद दिया।
0 Response to "HAPUR : भाकियू महाशक्ति ने धूमधाम से किया ध्वजारोहण"
एक टिप्पणी भेजें