HAPUR NEWS :स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली
हापुड न्यूज़ संवाददाता अनुराग अग्रवाल
अनूपशहर । स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत डीपीबीएस कॉलेज की एनसीसी इकाई तथा भौतिक विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 गिरीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट से आवाहन किया कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता दें तथा स्वच्छता से संबंधित जागरूकता की बातों को अपने 10 साथियों को बताएं और उनसे कहें कि वह अपने 10 साथियों को जागरूक करें तो हमारा देश स्वच्छता की ओर अग्रसर हो पाएगा। भौतिक विभाग के प्रभारी यजवेन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है अतः हमें स्वच्छता एवं साफ सफाई को अपनी प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो पाएगा। इस रैली का उद्देश्य स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देना है साथ ही साथ लोगों के मध्य स्वच्छता से सम्बन्धित जागरूकता को बढ़ाना है। कार्यक्रम के दौरान सफाई का कार्य किया गया साथ ही साथ गंगा घाट तक रैली को निकाली। रैली में छात्र-छात्राएं हाथ में पोस्टर लेकर तथा स्वच्छता आएगी तो बीमारी जाएगी। स्वच्छता ही जीवन है। सभी रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई। स्वच्छता अपनाओ स्वच्छता अपनाओ अपने घर को सुंदर बनाओ। स्वच्छता का दीप जलाएंगे चारों ओर उजाला फैलाएंगे। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत आदि नारे लगा रहे थे। रैली में प्रो0 पीके त्यागी प्रो0 चंद्रावती प्रो0 आरके अग्रवाल प्रो0 सीमांत कुमार दुबे लक्ष्मण सिंह सूबेदार निरवाल सिंह हवलदार हेमराज इशिका भावना कुमकुम शिवानी अभय अंकित अनमोल आदि एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।( फोटो में हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य। )
0 Response to "HAPUR NEWS :स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली "
एक टिप्पणी भेजें