HAPUR NEWS : अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हापुड न्यूज़ संवाददाता अनुराग अग्रवालअनूपशहर । बार एसोसिएशन अनूपशहर ने कासगंज की महिला अधिवक्ता हत्या को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या कर शव को आपत्तिजनक स्थिति में नहर में डाल दिया गया। उपरोक्त घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने। अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा व परिवार में एक सरकारी नौकरी देने के साथ साथ अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट किया कि अगर अधिवक्ताओं की मांग पूर्ण नहीं हुई तो संपूर्ण अधिवक्ता समाज आंदोलन करने के लिए विवश होगा। ज्ञापन देते समय बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान सचिव प्रमोद राजौरा बार प्रवक्ता जावेद अख्तर कमल चंद बंसल जयप्रकाश शर्मा भूपेंद्र सिंह बालियान दीपेंद्र राघव बलजीत सिंह सिसोदिया आकिब गाजी दीपक सक्सैना शेख रेहान दिनेश शर्मा महेश चंद भारती संदीप शर्मा शहाबुद्दीन खां सुरेंद्र भारती पीयूष गोयल हरिश चंद्र डोरी सिंह वर्मा अखिलेश पालीवाल आदि अनेकों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
( फोटो में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अधिवक्तागण। )
0 Response to "HAPUR NEWS : अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें