-->
Hapur News : नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाई कार्ययोजना

Hapur News : नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाई कार्ययोजना

नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाई कार्ययोजना

हल्द्वानी शहर के जीरो जोन में सभी प्रकार के तिपहिया वाहन किए प्रतिबंधित, साथ ही ई–रिक्शा मुख्य हाईवे में भी नही चल सकेंगे,

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्यवाही

राजकुमार केसरवानी 
 हापुड़ न्यूज 
हल्द्वानी  । एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में यातायात जागरूकता और नियमों का पालन कराए जाने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु हर संभव सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। 

इसी क्रम में  दिनांक 10-11/ 10/2024 को  हरबंस सिंह एसपी ट्रैफिक/क्राइम नैनीताल के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस हल्द्वानी व सीपीयू द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने व प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले आटो/ई-रिक्शा चालकों *कुल  214 वाहनों* के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। 

नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी शहर के इन मार्गों को *तिपहिया वाहनों के संचालन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र/जीरो जोन* घोषित किया गया है:–

मंगलपडाव टैम्पू स्टैण्ड से सिंधी चौराहे की ओर।
सरगम टैम्पू स्टैण्ड से हिन्दु धर्मशाला की ओर।
भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड से कालाढुंगी तिराहा की ओर।
नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज चौराहा की ओर।
साथ ही जिले की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा
हल्द्वानी शहर के मुख्य (हाईवे) नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड व कालाढूंगी रोड में  ई-रिक्शा संचालन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

आगामी त्योहारों के दौरान संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में लगातार चेकिंग कर तिपहिया वाहनों के आवागमन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार चलानी कार्यवाही कर रही है।

नैनीताल पुलिस की हल्द्वानी शहर के प्रभारी यातायात  शिवराज सिंह व टीम द्वारा सभी ऑटो/ ई- रिक्शा/टैक्सी, चलाने वाले चालकों को इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन न चलाने तथा उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु भी अवगत कराया गया है।

नोट:– नैनीताल पुलिस समस्त ऑटो/ई-रिक्शा / टैक्सी, स्वामी व चालकों से अनुरोध करती है कि निर्धारित स्टैण्ड से ही अपने वाहनों का संचालन करें, रोड में वाहनों को खड़ा न करें और यातायात नियमों का पालन कर हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।



0 Response to "Hapur News : नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाई कार्ययोजना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article