Hapur News : वृन्दावन पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को चोरी की थाना दो मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार ।
वृन्दावन पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को चोरी की थाना दो मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार ।
हापुड़ न्यूज़ ब्यूरो चीफ भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी व वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.10.2024 को समय करीब 03.45 बजे चामुण्डा कट के पास वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा से अभियुक्तगण 1. अंकित पुत्र श्री मोहन सिंह उर्फ बृजमोहन सिंह ग्राम लालपुर थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 2. पुष्पेन्द्र उर्फ करनपाल उर्फ कल्ला पुत्र श्री डूंगर सिहं निवासी ग्राम नगला गिरवर भाग सोन थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 484/2024 धारा 35(1)/(2)/106 BNSS व 317(2) BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का पूरा नाम व पता:-
1.अंकित पुत्र श्री मोहन सिंह उर्फ बृजमोहन सिंह निवासी ग्राम लालपुर थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष ।
2.पुष्पेन्द्र उर्फ करनपाल उर्फ कल्ला पुत्र श्री डूंगर सिहं निवासी ग्राम नगला गिरवर भाग सोन थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय:-
स्थान - चामुण्डा कट के पास वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा, दिनांक 12.10.2024 समय करीब 03.45 बजे ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अंकित उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:–
एक मोटरसाइकल अपाचे इंजन न0 CE6GJ2329643.
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पुष्पेन्द्र उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-
एक मोटर साइकिल बजाज प्लेटीना रजिस्ट्रेशन न0 RJ14KJ7018, चैचिस न0 MD2A76AY6KPH08946 व इंजन सं0 PFYPKH11798.
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-
मु0अ0सं0 484/2024 धारा 35(1)/(2)/106 BNSS व 317(2) BNS थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
नोटः- अभियुक्तगण का अन्य आपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3.उ0नि0 कुलवीर सिंह चौकी प्रभारी अद्दा थाना वृन्दावन मथुरा।
4.है0का0 1048 जिनेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
5.है0का0 1118 प्रवीन कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
6.का0 3073 पुष्पेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
0 Response to "Hapur News : वृन्दावन पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को चोरी की थाना दो मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार ।"
एक टिप्पणी भेजें