-->
Hapur News : एक दिन में केएम के न्यूरो सर्जन ने सफल सर्जरी कर खड़ा किया मरीज, चलकर गया घर 

Hapur News : एक दिन में केएम के न्यूरो सर्जन ने सफल सर्जरी कर खड़ा किया मरीज, चलकर गया घर 

एक दिन में केएम के न्यूरो सर्जन ने सफल सर्जरी कर खड़ा किया मरीज, चलकर गया घर


 हापुड़ न्यूज़ ब्यूरो चीफ भानुप्रकाश शर्मा

मथुरा। केएम हॉस्पिटल में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध की स्पाइनल फ़्यूज़न और डीकंप्रेसन सर्जरी करके न्यूरो सर्जन ने मरीज को नया जीवनदान दिया है। मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल का आभार जताया है। 
30 सितम्बर को 50 वर्षीय हरिशचन्द्र निवासी मथुरा अपने घर की छत से अचानक गिर गया था, जिसकी वजह से मरीज की रीढ़ की हड्डी में चोट और अंदरूनी चोटे आई थी, जिसके कारण मरीज चल नहीं पा रहा था। उसके परिजनों ने केएम हॉस्पिटल में लाकर न्यूरो सर्जरी विभाग में न्यूरो सर्जन डा. संदीप चौहान को दिखाया। मरीज की नसों के दबाव, रीढ़ की हड्डी अपना स्थान छोड़ने के कारण व एक गुटके में चोट होने से उसका धड़ के नीचे के हिस्से ने मूवमेंट करना बंद कर दिया था, जिसके कारण वह चल नहीं पा रहा था और दर्द के कारण उसका बुरा हाल था। न्यूरो सर्जन डा. चौहान ने अपनी चिकित्सकीय टीम के साथ स्पाइनल फ़्यूज़न और डीकंप्रेसन सर्जरी करके उसे नया जीवनदान दिया है। अस्पताल में वह स्वयं के पैरों से चलकर अपने घर लौट गया है। 
डा. संदीप चौहान ने बताया कि हादसे के बाद मरीज की रीढ़ की हड्डी का एक गुटके में गंभीर चोटें आई थी और नसों का दबाव इतना बढ़ गया था कि वह चल नहीं पा रहा था। स्पाइनल फ़्यूज़न और डीकंप्रेसन सर्जरी के बाद एक दिन में वह चलने फिरने लगा है। इस सफलता के लिए केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी, विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल प्रचार्य डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता ने न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम को बधाई दी है। 
मरीज की सर्जरी के दौरान डा. शरद कुमार रेड्डी ,डा. स्नेहल सिंह, डा. नवसंगीत, डा. आकाश नारा, डा. भूपेन्द्र सिंह, डा. पल्लवी त्यागी व नर्सिंग डिपार्टमेंट से विश्वेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।


0 Response to "Hapur News : एक दिन में केएम के न्यूरो सर्जन ने सफल सर्जरी कर खड़ा किया मरीज, चलकर गया घर "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article