-->
Hapur News : दिव्य व भव्य होगा श्रीकृष्ण कृपा धाम का त्रिदिवसीय शरदोत्सव 

Hapur News : दिव्य व भव्य होगा श्रीकृष्ण कृपा धाम का त्रिदिवसीय शरदोत्सव 

दिव्य व भव्य होगा श्रीकृष्ण कृपा धाम का त्रिदिवसीय शरदोत्सव 


हापुड़ न्यूज़ ब्यूरो चीफ भानुप्रकाश शर्मा


वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में त्रिदिवसीय दिव्य व भव्य शरदोत्सव का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर 2024 पर्यंत महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
महोत्सव के व्यवस्थापक वासुदेव शरण महाराज ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 14 अक्तूबर को अपरान्ह 3 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य भानुपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ होगा।तत्पश्चात संत आशीर्वचन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें कई प्रख्यात संत व विद्वान भाग लेंगे। सायं 7 बजे से सरस भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें प्रख्यात भजन गायक महावीर शर्मा व नितिन कथौरिया (नई दिल्ली) के द्वारा श्रीराधा कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
15 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से श्रीहनुमद् आराधना मंडल के द्वारा सुंदर काण्ड का संगीतमय सामूहिक पाठ किया जाएगा।अपराह्न 3 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित किया गया है।जिसकी अध्यक्षता महामंडलेश्वर कार्ष्णि स्वामी गुरुशरणानंद महाराज करेंगे। सायं 7बजे से प्रख्यात भजन गायक बाबा चित्र-विचित्र महाराज की भजन संध्या होगी।
संत शक्तिस्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया है कि 16 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से श्रीधाम वृन्दावन की पंच कोसी परिक्रमा देश के विभिन्न प्रांतों से आए असंख्य भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा गाजे-बाजे के साथ लगाई जाएगी।साथ ही समूचे परिक्रमा मार्ग पर सफाई अभियान श्रीकृष्ण कृपा धाम के भक्त परिकर के द्वारा चलाया जाएगा।
संत गोविंद ब्रह्मचारी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्थानम् स्थित 'जियो वैलनेस' (जीना सीखो) सेन्टर के द्वारा 14 से 16 अक्तूबर पर्यंत प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रख्यात आयुर्वेदिकाचार्य आचार्य मनीष की उपस्थिति में त्रिदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।महोत्सव का समापन संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ होगा।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण कृपा धाम की पत्रिका "श्रीकृष्ण कृपा संजीवनी" मासिक के संपादक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, श्याम वर्मा, डॉ. अशोक सम्राट, डॉ. राधाकांत शर्मा व प्रख्यात भजन गायक रतन रसिक आदि की उपस्थिति विशेष रही।


0 Response to "Hapur News : दिव्य व भव्य होगा श्रीकृष्ण कृपा धाम का त्रिदिवसीय शरदोत्सव "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article