-->
HAPUR NEWS : हापुड़ एसपी का सराहनीय कार्य: पुलिस के नम्बर के लिए नही भटकेगा अब कोई

HAPUR NEWS : हापुड़ एसपी का सराहनीय कार्य: पुलिस के नम्बर के लिए नही भटकेगा अब कोई

हापुड़ एसपी का सराहनीय कार्य: पुलिस के नम्बर के लिए नही भटकेगा अब कोई
हापुड न्यूज़ संवाददाता
हापुड । हापुड़ की पुलिस अधीक्षक ने लगातार जनता की समस्या को देखते हुए एक नई पहल करते हुए सभी पुलिस के नंबरों को सीयूजी नंबर से जोड़ते हुए लोगों को पुलिस से मिलने के लिए एक बड़े ही रहता भाई योजना बनाते हुए धरातल पर उतारी है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में पुलिस अधीक्षक ने एक नई पहल करते हुए जनता की पुलिस से मुलाकात में हो रही परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से सभी पुलिस के थाना प्रभारी के साथ-साथ सभी पुलिस की चौकिया, साइबर क्राइम एवं सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों के नंबर के साथ सीयूजी नम्बर अलॉट करते हुए एक कड़ी से जोड़ दिए हैं।
इस संबंध में जहां क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है तो वही संबंध में अधिवक्ता अनिल आजाद का कहना है कि पुलिस अधीक्षक का यह पुलिस चौकिया को सीयूजी नंबर से जोड़ना वाकई एक बहुत ही सराहनीय कार्य है क्योंकि जब भी कोई चौकी से चौकी प्रभारी का अन्यत्र स्थान पर कार्य परिवर्तित हो जाता था तो चौकिया से संपर्क बनाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिस समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बहुत ही गहनता से जनता की समस्या को समझते हुए इस समस्या का समाधान जनता के बीच दिया है जो वाकई बहुत ही सराहनीय कार्य है।
जाने जनपद के पुलिस के नम्बर

0 Response to "HAPUR NEWS : हापुड़ एसपी का सराहनीय कार्य: पुलिस के नम्बर के लिए नही भटकेगा अब कोई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article