ए आरटीओ ने किया कुंभ मेले को लेकर रोडवेज के चालक परिचालकों को जागरूक
ए आरटीओ ने किया कुंभ मेले को लेकर रोडवेज के चालक परिचालकों को जागरूक
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
हापुड़ ।
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने टीम के साथ हापुड़ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर यातायात सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कुंभ मेले में जाने वाली बस के चालक व परिचालकों को यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए जागरूक किया तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी समझाया।
इस दौरान हमारे संवाददाता से बात करते हुए उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रमेश चौबे ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम लगातार जगह-जगह पर यातायात जागरूकता महा के अंतर्गत लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरुक कर रही है। इसके साथ ही उनकी टीम द्वारा अत्यधिक दुर्घटना वाले बिंदु को चिन्हित भी किया जा रहा है ऐसे ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट बनाकर उनके द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए उनके साथ में उप संभागीय परिवहन विभाग हापुड के पीटीओ के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी जनपद की जनता को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यह यातायात जागरूकता माह अभियान चलाया जा रहा है।
0 Response to "ए आरटीओ ने किया कुंभ मेले को लेकर रोडवेज के चालक परिचालकों को जागरूक"
एक टिप्पणी भेजें