HAPUR NEWS : ब्रह्मलीन महंत महेश गिरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सुंदरकांड एवं यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन
ब्रह्मलीन महंत महेश गिरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सुंदरकांड एवं यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता आरिफ खान
गढ़मुक्तेश्वर । नगर स्थित महादेव नक्का कुआं मंदिर में ब्रह्मलीन महन्त महेश गिरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान मंदिर के मुख्य महंत बाराहगिरी महाराज ने बताया गुरुजी ने लगभग 52 वर्ष हो गये उन्होंने मुक्तेश्वर महादेव नक्का कुंआ मंदिर में रहकर तपस्या की और 2023 में गुरु जी ब्रह्मलीन हो गए।
गुरु की पुण्यतिथि पर संगीत के साथ सुंदरकांड एवं यज्ञ के आयोजन के साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और यह भंडारा प्रतिवर्ष इसी तरह होता रहेगा।
पुष्पावती पूठ से आए कथा व्यास पंडित राम कृष्ण दास महाराज ने संगीत में सुंदरकांड व भजन सुनाकर कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। सारे तीरथ धाम गुरुजी आपके चरणों में भक्त मंत्र मुक्त हो गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी मदनपाल सिंह, गब्बर सिंह चैयरमैन, अमरजीत सिंह, पंडित विनोद शास्त्री, लाला टेकचंद, राम अवतार गर्ग, भास्कर बांकेलाल, दिनेश गर्ग, ब्लॉक प्रमुख हापुड़ ममता तेवतिया, पूर्व विधायक डॉक्टर कमल सिंह मलिक, रामलीला अध्यक्ष कौशल पांडियन, विनोद त्यागी, विमल त्यागी, तेजिंदर सिंह, चौधरी प्रवेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS : ब्रह्मलीन महंत महेश गिरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सुंदरकांड एवं यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें