-->
HAPUR NEWS : कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन मेयर की बर्खास्तगी की मांग

HAPUR NEWS : कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन मेयर की बर्खास्तगी की मांग

कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन मेयर की बर्खास्तगी की मांग*
हापुड न्यूज़ ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
 मथुरा। महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में विकास बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मेयर नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा की जा रही धांधली, गुटबाजी, भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं और हिटलर शाही रवैया के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर  राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन  जिलाधिकारी  के माध्यम से बर्खास्त किए जाने को दिया गया। 
महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने बताया कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन मेयर  विनोद अग्रवाल की सरपरस्ती में अत्यंत भ्रष्टाचार का बोल बाला है तथा उक्त भ्रष्टाचार को लेकर मेयर द्वारा अपने हिस्से को लेकर हटधर्मिता अपनायी जा रही है। जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव मथुरा की जनता पर पड़ रहा है क्योंकि मथुरा के विकास हेतु जो भी कार्य होने हैं, वह अधूरे हैं तथा जो हो भी रहे हैं, वह मानकों के अनुरूप नहीं हो रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण 15वें वित्त की 42 करोड़ रूपये की फाइल जिसके माध्यम से सभी 70 वार्डो में विकास कार्य होने हैं, उस पर मेयर हठधर्मिता व मोटे कमीशन न मिलने के कारण हस्ताक्षर नहीं किये जा रहे हैं तथा फाइल को पेन्डिंग में डाल रखा है। जिस दिन से उपरोक्त मेयर महोदय ने शपथ ली है, उस दिन से नगर निगम के कार्यालय में यह नहीं बैठे है और नाहीं कोई कैम्प कार्यालय है, जिससे जनता दर-दर की ठोकरें खा रही हैं और सभी विकास कार्यो पर विराम लग चुका है।
मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल से पार्षद व कर्मचारी व आम जनता के लोग इसका कारण पूछते हैं तो अपने हिटलरशाही अंदाज में यह जबाव देते हैं तथा कहते हैं कि मैं मेयर हूँ, और अपनी सुविधा के अनुरूप कार्य करूंगा। इंडिया गठबंधन मथुरा लोक सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर ने बताया कि नगर निगम मथुरा वृंदावन के मेयर विनोद अग्रवाल पूर्व से ही भू-माफिया प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं तथा अपने ही कार्यो में लगे रहते हैं, इन्हें आम जनता से कोई लेना देना नहीं है उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप अत्यंत ही गंभीर हैं मैं मांग करता हूं कि नगर निगम मथुरा वृन्दावन के माहौल की अपने स्तर पर जांच कराकर ऐसे मेयर को तुरंत बर्खास्त करे नहीं तो हम मेयर के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन महेश चौबे ने किया धारना प्रदर्शन मेंउपस्थित कांग्रेस जनों में सर्वश्री पार्षद धनंजय चौधरी पुनीत बघेल अबरार कुरैशी दिनेश बिंदल शालू अग्रवाल संजय पचौरी विपुल पाठक अप्रतिम सक्सेना जिलानी कादरी मनोज गौड़ मानवेंद्र पांडव दीपक पाठक रमेश कश्यप गौरव सिंह आशीष अग्रवाल वीरेंद्र कुमार उपाध्याय अर्जुन यादव शत्रुघ्न शर्मा मुस्लिम कुरैशी पूरन सिंह काशन रिजवी राजकुमार शर्मा सतीश राजोरिया अनवर फारुकी अनूप गौतम चिरागुद्दीन संतोष श्रीवास्तव इंद्रजीत गौतम नसरुद्दीन अब्बासी नितिन वार्ष्णेय संजीव शर्मा हर प्रसाद शर्मा अशोक सैनी बलवीर धनगर सुरेश शर्मा अनिल खरे बिजेंदर मीणा शाहरुख खान हरि दत्त शर्मा विजय चतुर्वेदी सागर माहौर मुरार माहौर देवेंद्र कुमार लाला जीशान यश चौधरी विपिन चौधरी काशिफ खान भगवानदास हिरदेश विवेक धनगर राजेश धनगर तनवीर पीयूष वर्मा देव यश पवन आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जनों ने नगर निगम मथुरा वृंदावन के महापौर को बर्खास्त करने की जोरदार मांग रखी।

0 Response to "HAPUR NEWS : कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन मेयर की बर्खास्तगी की मांग"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article