HAPUR NEWS : पत्नी की इच्छा पूर्ति के लिए बना फर्जी दरोगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी दरोगा बनकर पत्नी की इच्छाओं को पूरा करने के लिए वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता था पुलिस ने किया गिरफ्तार।
हापुड न्यूज
अमेठी । उत्तर प्रदेश की अमेठी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी फर्जी दरोगा ने पुलिस अधिकारी बन शादी भी कर ली।और दहेज के नाम पर एक कार और 10 लाख रुपये भी हांसिल कर लिया। उसके बाद यह फर्जी दरोगा अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्दी पहनकर लोगो से अवैध वसूली करने लगा।
दरसल यह पूरा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के बाहर का है।मुसाफिरखाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि प्रमोद पुलिस में भर्ती होना चाहता था।लेकिन कम पढ़ाई होने के चलते वह दरोगा नही बन पाया था।
प्रमोद कुमार ने पुलिस बनने के जुनून में एक दुकान से वर्दी खरीदी और अन्य सामान जुटाकर फर्जी दरोगा बन गया। यहीं नही वह अपने परिवार में भी झूठ बोला कि वह यूपी पुलिस में दरोगा बन गया है। इसी झूठ के सहारे उसकी शादी भी तय हो गई। शादी के कार्ड पर भी यूपी पुलिस छपवाया गया।दहेज में उसने एक ब्रेजा कार और 10 लाख रुपए नकद समेत लाखों का सामान भी लिया ।
पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी दरोगा के खिलाफ पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रमोद रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन से उतर रहे लोगों से जब हड़का रहा था। इसके साथ ही गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। जिस दौरान वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को फर्जी दारोगा प्रमोद रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन से उतर रहे लोगों को जब हड़का रहा था और इसके साथ ही गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। उसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस के वह हत्थे चढ़ गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी दारोगा प्रमोद इसी थाना क्षेत्र के पोस्ट कोदौली दादरा गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम भरत कुमार पांडेय हैं। फिलहाल पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS : पत्नी की इच्छा पूर्ति के लिए बना फर्जी दरोगा पुलिस ने किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें