Hapur News : नवनियुक्त थाना अध्यक्ष का बड़ा खुलासा
नवनियुक्त थाना अध्यक्ष का बड़ा खुलासा
चार्ज लेते ही नवनियुक्त थाना अध्यक्ष ने फार्म हाउस में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 11 चोरी के आरोपी किये गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी ग्रो बन्द फैक्ट्री अथवा फार्म हाउस को रैकी कर बनाता है निशाना : एएसपी
हापुड । थाना सिंभावली क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी एवं अपराध की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा पीआरओ का चार्ज संभाल रहे उप निरीक्षक सुमित तोमर को अपराधों पर नियंत्रण के उद्देश्य से थाना सिंभावली का थाना अध्यक्ष बनाया गया इस कड़ी में नवनियुक्त थाना अध्यक्ष के रूप में चार्ज लेते हुए उप निरीक्षक सुमित तोमर ने अपने देश दरबार पुलिस का अधिकारी होने का परिचय दिया तथा तत्काल थाना क्षेत्र के बक्सर स्थित कृषि फार्म हाउस में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 11 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का सामान नगदी एवं अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
इस संबंध में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि थाना सिंभावली पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए ग्राम बक्सर स्थित कृषि फार्म हाउस में हुई चोरी से संबंधित 11 आरोपियों को या गिरफ्तार किया गया है तो वही गिरोह का सरगना सहित अन्य कई लोग अभी फरार चल रहे हैं जिन्हें भी अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के संबंध में बताते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं जबकि इनका सरगना सहित दो और आरोपियों के नाम पूछताछ में प्रकाश में आए हैं उन्होंने आगे बताते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी बैंड फैक्ट्री अथवा फार्म हाउस को रैकी करते हुए अपना निशाना बनाने का काम करते रहे हैं। इनके द्वारा जनपद की अन्य कई घटनाओं को कार्य करने का जहां काबुल किया गया है। तो वही मथुरा में एक सिलाई फैक्ट्री में बड़ी घटना को अंजाम देने का भी खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जहां उत्तर प्रदेश में उनके द्वारा चोरी की घटनाओं का काबुल नामा किया गया है तो वही यह लोगों ने बताया है कि यह लोग गिरोह के साथ अन्य प्रदेशों में भी नाम बदल बदल कर वारदात को अंजाम देते रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. तालिब पुत्र राशिद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ हाल पता- ग्राम पाली सादकपुर थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
2. धर्मेन्द्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद वाहपुर थाना आहार जनपद बुलन्दशहर ।
3. अनीश पुत्र मोमीन निवासी ग्राम भूड बराल थाना परतापुर जनपद मेरठ हाल पता मयूर विहार लाईन पार डासना थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद ।
4. फकरूद्दीन पुत्र जफरूद्दीन निवासी ग्राम टोडी नंगला थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता ग्राम पिपलैडा थाना धौलाना जनपद हापुड ।
5. सोएब पुत्र फरियाद निवासी मौहल्ला रफीकाबाद कस्बा डासना थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद।
6. शादाब पुत्र बजारत अली निवासी ग्राम मौहल्ला गढ मस्जिद कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
7. राशिद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
8. अब्दुल खालिद पुत्र वकील अब्बासी निवासी मयूर विहार कस्बा डासना थाना बेव सिटी जनपद गाजियाबाद ।
9. नोमान पुत्र शाकिब निवासी गली नं0 03 रूप नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
10. अशरफ पुत्र हकीमुद्दीन निवासी वार्ड नं0 03 हास्फार्म वाली गली कस्बा डासना थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद ।
11. रोशन पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पाहिया खरवार थाना लाखनौर जनपद मधुबनी (बिहार) हाल पता ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद नोएडा।
बरामदगी का विवरण
1. 12,000/- रूपये नकदी सम्बन्धित मु0अ0सं0 37/25 धारा 305 बीएनएस थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
2. एक A.C पुराना विन्डो सम्बन्धित मु0अ0सं0 37/25 धारा 305 बीएनएस थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
3. एक इन्वर्टर मय बैट्रा सम्बन्धित मु0अ0सं0 37/25 धारा 305 बीएनएस थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
4. जनपद मथुरा से चोरी की गयी 20 सिलाई मशीन पुरानी, 2 मशीन इन्टरलोकिंग/काज, 26 छोटे-बडे रोलर लोहा धागा लपेटने वाले व 12 लोहा रोड पेंचदार व एक लोहा पाईप आदि।
5. एक बुलेरो पिकअप नं0 DL 1L AD 1396 (घटना मे प्रयुक्त)।
6. एक आई-10 कार नं0 DL 4C AQ 2496 (घटना मे प्रयुक्त)।
7. 03 अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
0 Response to "Hapur News : नवनियुक्त थाना अध्यक्ष का बड़ा खुलासा"
एक टिप्पणी भेजें