-->
HAPUR NEWS : एचपीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में खबर छिपाने के दिखे आरोप

HAPUR NEWS : एचपीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में खबर छिपाने के दिखे आरोप

एचपीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में खबर छिपाने के दिखे आरोप 
25000 वर्ग मीटर पर अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण को लेकर लगे आरोप
आलोक कुमार द्वारा ग्राम बनौली मोदीनगर रोड पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
हापुड़(लोकेश बंसल) । हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण पर जहां अभी तक भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं तो वहीं इसी कड़ी में एक नया आप विकास प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों कर्मचारियों पर लगता नजर आ रहा है। 
मामला प्राधिकरण द्वारा दिनांक 10 मार्च 2025 में ग्राम बनौली मोदीनगर रोड पर आलोक कुमार द्वारा की जा रही 25000 वर्ग मीटर पर अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण को लेकर जुड़ा हुआ नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा शिकायत के आधार पर नगर क्षेत्र के ग्राम बदनौली में 25000 वर्ग मीटर पर की जा रही आलोक कुमार द्वारा टीम के साथ पहुंचकर कार्रवाई की गई परंतु यह कार्रवाई जहां सूत्रों के अनुसार सेटिंग हो जाने के चलते प्राधिकरण द्वारा जनता के बीच पहुंचने से पूर्व मीडिया को रोकने के उद्देश्य से छिपा ली गई तो वही मीडिया का कार्यभार देख रहे हैं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण से अनजान होने का मामला भी सामने आया।
इस संबंध में जब हापुड़ विकास प्राधिकरण के मीडिया प्रभारी इंजीनियर अंगद सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने इस मामले को संज्ञान में न होने की बात कहते हुए अन्य अधिकारियों द्वारा मामले को प्रकाश में न लाने का आरोप लगाया।
अब देखने वाली बात यह है कि आखिर एक बड़े अवैध कालोनाइजर्स द्वारा की जा रही अवैध कॉलोनी के विकास में जनता को लूटने से बचाने के लिए प्रचार प्रसार से मीडिया को क्यों रोका गया हालांकि अगर सूत्रों की बात करें तो मामला भ्रष्टाचार का माना जा रहा है।
इस पूरे प्रकरण में कार्यवाही के दौरान प्रभारी परिवर्तन के रूप में निरपेक्ष सिंह तोमर अवर अभियंता महेश चंदउप्रेती, जितेंद्र दुबे वीरेश राणा अजय सिंघल एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल होने का मामला वायरल वीडियो में प्रकाश में आ रहा है।
जिलाधिकारी से अपील
हापुड न्यूज़ की जनपद की जिलाधिकारी से अपील है कि प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों पर इस और जांच करते हुए कार्रवाई करने का काम करें और देखें कि आखिर अवैध कॉलोनाइजर को कार्रवाई के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा क्यों बचाने का काम किया गया।

0 Response to "HAPUR NEWS : एचपीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में खबर छिपाने के दिखे आरोप "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article