-->
HAPUR NEWS : सामाजिक कार्यकर्ता एवं मैराथन धावक ने दी काशीराम को श्रद्धांजलि

HAPUR NEWS : सामाजिक कार्यकर्ता एवं मैराथन धावक ने दी काशीराम को श्रद्धांजलि

सामाजिक कार्यकर्ता एवं मैराथन धावक ने दी काशीराम को श्रद्धांजलि
हापुड़। हापुड़ के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता व मैराथन रनर संदीप बौद्ध ने कांशीराम साहब को विशेष श्रद्धांजलि प्रकट की। संदीप बौद्ध ने लखनऊ की धरती पर 21.1 किमी (हाफ मैराथन) की दौड़ कांशीराम साहब के नाम पूरी करके कांशीराम को श्रद्धांजलि प्रकट की। 

संदीप बौद्ध का कहना है कि जीवनभर संघर्षशील रहकर शोषित समाज को सत्ता की गुरु किल्ली देने वाले महानायक को विशेष श्रद्धांजलि, जो संघर्ष से परिपूर्ण हो देने का उन्होंने सोचा। संदीप बौद्ध आगे भी सामाजिक कार्यो के साथ रनिंग में भी अपने जिले व महापुरुषों का नाम ऊंचा करना चाहते हैं।

0 Response to "HAPUR NEWS : सामाजिक कार्यकर्ता एवं मैराथन धावक ने दी काशीराम को श्रद्धांजलि"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article