HAPUR NEWS : धौलाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुई अलविदा जुम्मे की नमाज
शांति पूर्ण रही धौलाना में अलविदा जुमा नमाज ।
1, अलर्ट पर रही धौलाना पुलिस ।
2, पुलिस का सहयोग रहा सराहनीय :अतीक प्रधान ।
हापुड न्यूज़ संवाददाता संजीव वशिष्ठ
धौलाना । शुक्रवार को धौलाना क्षेत्र में रमजान के अलविदा जुमा नमाज पढ़ने लोग बड़ी संख्या में मस्जिद पहुंचे । ओर शांतिपूर्ण शिफ्ट में नमाज पढ़ ऊपर वाले का शुक्रिया अता किया । वही धौलाना तहसीलदार प्रवेश कुमार व थानेदार देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सम्पूर्ण धौलाना क्षेत्र में पुलिस अलर्ट रही । उधर कपूरपुर थाना क्षेत्र में भी लोगो ने शांति पूर्ण अलविदा जुमा नमाज पढ़ी । यहां भी थानेदार अखिलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस अलर्ट रही । उधर बीडीओ धौलाना रामकुमार शर्मा ने भी सपनावत सहित विभिन्न ग्रामों में मस्जिदों के आस पास सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की । क्षेत्र के भिन्न ग्रामों में रोजेदारों ने मस्जिदों में लोगो ने नमाज पढ़ी । अलविदा जुमा की नमाज शांति पूर्ण रही । अब रोजेदारों को ईद का इंतजार । सभी ने एक दूसरे को गले मिल अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी । धौलाना ग्राम प्रधान अतीक अहमद ने बताया कि धौलाना तहसील प्रशासन और पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा । जिससे सब कुछ व्यवस्थित रहा और लोगो ने मस्जिदों में निर्भीक होकर नमाज पढ़ी ।
0 Response to "HAPUR NEWS : धौलाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुई अलविदा जुम्मे की नमाज"
एक टिप्पणी भेजें